एनआईएलएम विश्वविद्यालय के लिए गर्व की बात: डॉ. सुमन की उपलब्धि

0

डॉ. सुमन का लंदन में शोध पत्र प्रस्तुति, आईसीएसआर का समर्थन”

RAJESH SURYAVANSHI, CHAIRMAN MISSION AGAINST CORRUPTIONcum Editor-in-Chief, HR MEDIA GROUP
INDIA REPORTER TODAY (IRT)

डॉ0 सुमन जोकि गर्वनमैंट गर्ल्ज कॉलेज में गुरूग्राम (हरियाणा) में अर्थषास्त्र विभाग में असिसटैंट प्रोफैसर के पद पर कार्यरत है, ने एन0आई0आई0एल0एम0 विष्वविद्यालय कैथल (हरियाणा) के डीन एवं अर्थषास्त्र विभाग के प्रोफैसर डॉ0 प्रदीप कुमार के मार्ग दर्षन में सन् 2021 में पी0एच0डी0 की डिग्री प्राप्त की।

उन्होने वर्ल्ड पब्लिक हैल्थ न्यूट्रिषन एसोसिएषन (डब्ल्यु पी0एच0एल0ए0) और वेस्टमिनिस्टर विष्वविद्यालय के सौजन्य से युनिवर्सिटी ऑफ वेस्टमिनिस्टर में वर्ल्ड पब्लिक हैल्थ न्यूट्रिषन कॉंग्रेस 2024 में ‘‘नेविगेटिंग चाईल्डहुड टू एजिंग न्यूट्रिषनल चैलेन्ज इन इण्डिया: ऐज एण्ड सोषिओ इक्नोमिक पर्सपैक्टिव’’ नामक शोद्य पत्र प्रस्तुत किया।

डॉ0 सुमन का लन्दन का सारा व्यय इण्डियन काऊसिंल आफ सोषल साईस रिसर्च (आई0सी0एस0आर0) द्वारा मन्जूर किया गया। वास्तव में यह हम सभी के लिए तथा विषेष रूप से एन0आई0आई0एल0एम0 विष्वविद्यालय के लिए गर्व की बात है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.