Prayas Foundation ने दिखाई जीने की राह

लड़की को बनाया B.Sc.Nursing और लड़के को MBBS

0

प्रयास फाउंडेशन ने दिखाई जीने की राह

MUNISH KOUNDAL, BHUNTAR

CHIEF EDITOR

आज एक बहुत ही सुखद अनुभूति हुई जब कुमारी नीलम निवासी गहरा (मंडी) ने मासिक छात्रवृति मिलने के बाद बताया कि उसकी बीएससी नर्सिंग के अंतिम वर्ष की पढ़ाई के अब सिर्फ़ अब तीन महीने ही बचे हैं
आज से लगभग पांच वर्ष पहले इसके पिता बीरी सिंह गुर्दे की बीमारी से ग्रस्त थे और उनकी बीमारी के इलाज के लिए प्रयास फाउंडेशन भुंतर ने कुछ आर्थिक सहायता दी थी किन्तु बाद में उनकी मृत्यू हो गई।


परिवार पर कमाने बाले सदस्य की मौत से भरण पोषण का संकट आ गया । नीलम ने प्लस टू अच्छे अंको से पास की थी किन्तु आगे की पढ़ाई के लिए आर्थिक कठिनाई आ रही थी
नीलम की माँ लोगों के घरों में काम करके घर का खर्च बड़ी मुश्किल से चला रही थी । उन्होने बेटी की। नर्सिंग की पढ़ाई में सहायता के लिए प्रयास फाउंडेशन भुंतर से संपर्क साधा।

संस्था के सदस्य सेवा निवृत्त पुलिस इंस्पेक्टर महेश शर्मा जी ने मौके पर जाकर परिवार की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया और बच्ची को मासिक छात्रवृति के लिए उचित पाया । महेश जी की अनुशंसा पर इस बिटिया को BSc Nursing की पढ़ाई के लिए चार वर्ष तक 1000/-रुपये की मासिक छात्रवृति प्रयास फाउंडेशन भुंतर दुआरा प्रदान की गई ।
बहुत जल्दी यह बिटिया अपने पांव पर खड़ी हो कर परिवार का सहारा बनेगी।


अभी पिछले माह एक लड़का जिसे पिता की मृत्यु के बाद संस्था ने तीन वर्ष तक 2000 कि मासिक छात्रवृति प्रदान की ,ने अपनी MBBS की पढ़ाई पूरी कर ली है

प्रयास हर माह हिमाचल के बिभिन्न जिलो के लगभग 25 जरूरतमंद बच्चों को पढ़ाई के लिए मासिक सहायता प्रदान कर रहीहै
प्रयास अपने उन सभी सहयोगियों का अभिनंदन ओर आभार व्यक्त करती है जो ऐसे जरूरतमंद बच्चों को स्वाबलंबी बनाने में उसको निरंतर सहयोग करते रहते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.