PWD के नकारा अधिकारियों पर नकेल कसें मुख्यमंत्री, PWD पहलवान, जनता परेशान











लोक निर्माण विभाग पालमपुर में शिकायत के बावजूद नहीं बनी नालियां
बरसात ने लोक निर्माण विभाग की पोल खोल कर रख दी है। अधिकारी के पास लिखित शिकायत होने के बाबजूद एयर कंडिशन्ड कमरे में आनंद से अपना समय पास कर रहे हैं |
वार्ड नंबर 8 रोड़ी नगर निगम पालमपुर 26 जून को स्थानीय लोगो ने रोड़ी ब्रम्हचारी सम्पर्क मार्ग में पानी की निकासी हेतु रोडसाइड ड्रेन और मंदिर के साथ लगते डंगे के निर्माण के लिए शिकायत पत्र विभाग को दिया ।
विभाग से आश्वासन मिला कि कल ही अधिकारी सार्थक जी स्थिति देख कर नालियां को ठीक करवा देंगे |
दुख और हैरानी की बात है कि आज 15 दिन बीत जाने के बाद भी न तो कोई अधिकारी आया न ही कोई नालियां बनी | अगर संबधिंत विभाग समय रहते अपना काम करवा देता तो आज सड़क नहीं बहती |




