पंजाब के अस्पतालों में ओपीडी बंद

केवल इमरजेंसी सेवाएं ही रहेंगी चालू

0

बीके सूद; सीनियर एग्जीक्यूटिव एडिटर & Rajesh Suryawanshi editor-in-chief

 

पंजाब में कोरोना वायरस के आतंक दिनोंदिन विकराल होता जा रहा है। इसके चिंताजनक होते जा रहे स्तर को थामने के लिए पंजाब सरकार ने बड़ कदम उठाया है। प्रशासन ने राज्य में मौजूद सभी अस्पतालों व मेडिकल कालेजों को तत्काल प्रभाव से ओपीडी सेवाओं को बंद करने के निर्देश दिए है। हालांकि सभी अस्पतालों को अपनी इमरजेंसी सेवा चालू रखने को कहा गया है।

 

पंजाब के चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री ओ.पी सोनी ने अधिकारियों के साथ हुई मीटिंग के बाद बताया कि पंजाब में कोविड के तेजी से बढ़ रहे मामलों को देखते हुए प्रशासन ने राज्यभर के सभी अस्पतालों को अपनी ओपीडी सेवाएं बंद करने के आदेश दिए ताकि कोविड मरीजों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए अस्पतालों के बेड केवल कोरोना के मरोजों को दिए जा सके। उन्होंने कहा कि अस्पतालों को मरीजों के इलाज में इस्तेमाल होने वाले संसाधन व ऑक्सीजन के सप्लाई में बाधा आने पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.