पंजाब नेशनल बैंक और पोस्ट ऑफिस मारंडा में अवैध पार्किंग के कारण बाइकर घायल, बढ़ा दुर्घटनाओं का खतरा, उपभोक्ताओं ने की शिफ्टिंग की मांग

0
Dr. Swati Katoch Sood, & Dr. Anubhav Sood, Gems of Dental Radiance
DENTAL RADIANCE
DENTAL RADIANCE HOSPITAL PALAMPUR TOUCHING SKY
DENTAL RADIANCE HOSPITAL, PALAMPUR

रोटरी आई हॉस्पिटल  मारंडा के सामने पंजाब नेशनल बैंक और पोस्ट ऑफिस के उपभोक्ताओं ने इन दोनों कार्यालयों को जल्द से जल्द अन्यत्र सुविधाजनक परिसर में शिफ्ट करने की मांग की है।

उपभोक्ताओं का कहना है कि वर्तमान परिसर में पार्किंग और शौचालय की सुविधा नहीं है, जिससे उन्हें काफी परेशानी होती है। इसके अलावा, अवैध पार्किंग के कारण दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ गया है।  पिछले कल इसी अवैध और बेतरतीब पार्किंग व ऊबड़-खाबड़ सड़क के कारण बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई और बाइकर घायल हो गया।

उपभोक्ताओं ने बताया कि बैंक और पोस्ट ऑफिस के बाहर नेशनल हाईवे पर अवैध पार्किंग का जमावड़ा लगा रहता है। इससे वाहनों की आवाजाही बाधित होती है और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। पिछले एक महीने में ही कई टू-व्हीलर दुर्घटनाओं में महिलाएं भी घायल हुई हैं।
उपभोक्ताओं ने कहा कि मारंडा के 3M प्लाजा मॉल में सुविधाजनक परिसर उपलब्ध है। यहां पार्किंग, शौचालय और अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने मांग की है कि बैंक और पोस्ट ऑफिस को जल्द से जल्द इस तरह के खुले परिसर में शिफ्ट किया जाए।
साथ ही एटीएम भी सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने की मांग उठी है ताकि लोगों को परेशानी न हो। परिसर मालिक न तो एटीएम को समय पर खोलते हैं और न ही बंद करते हैं जिससे लोगों को भारी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है।
उपभोक्ताओं ने कहा कि अगर समय रहते इन कार्यालयों को शिफ्ट नहीं किया गया तो किसी भी दुर्घटना के लिए परिसर मालिक, बैंक या पोस्ट आफिस ही पूरी तरह से जिम्मेदार होंगे।
 लोगों ने बताया कि हालांकि पंजाब नेशनल बैंक और पोस्ट ऑफिस दोनों ही कार्यालय के कर्मचारियों और अधिकारियों की कार्य प्रणाली व व्यवहार बेहतरीन है लेकिन आवश्यक सुविधाएं ग्राहकों को बुरी तरह से अखर रही हैं और इसका दुष्प्रभाव व परिणाम कहीं न कहीं निरर्थक ही बेकसूर कर्मचारियों और अधिकारियों को भी भुगतना पड़ रहा है क्योंकि उन्हें भी ग्राहकों के अटपटे सवालों से रूबरू होना पड़ता है।
Dr. Vivek Sharma, PRINCIPAL
GGDSD COLLEGE RAJPUR, PALAMPUR

Leave A Reply

Your email address will not be published.