होम आइसोलेट कोविड संक्रमितों की मददगार बनेगी स्वयं सहायता पुस्तिका

होम आइसोलेट कोविड संक्रमितों की मददगार बनेगी स्वयं सहायता पुस्तिका

0

होम आइसोलेट कोविड संक्रमितों की मददगार बनेगी स्वयं सहायता पुस्तिका
ऊना, 21 मईः होम आइसोलेशन में कोविड रोगियों की निगरानी एवं देखभाल के लिए प्रदेश सरकार निरंतर ठोस कदम उठा रही है। इसके लिए स्थानीय प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग व अन्य संबंधित विभागों एवं जन प्रतिनिधियों के सहयोग से एक निगरानी तंत्र विकसित किया गया है। वहीं होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ ले रहे संक्रमित व्यक्तियों को जागरूक करने के भी निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सौजन्य से होम आइसोलेशन की स्वयं सहायता पुस्तिका प्रकाशित की गई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने कहा कि इस पुस्तिका में होम आइसोलेशन की शर्तों, मरीजों व देखभालकर्ता को आवश्यक निर्देश, स्वयं के स्वास्थ्य की निगरानी, ई-संजीवनी ओपीडी सेवाओं, पल्स ऑक्सीमीटर के उपयोग के तरीके, जरूरी पोषण चार्ट सहित रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के उपायों एवं आपात सहायता हेतु दूरभाष नंबरों की जानकारी इत्यादि का समावेश किया गया है। वर्तमान में यह पुस्तिका होम आइसोलेट व्यक्तियों तक पहुंचाने का कार्य जारी है। ऊना जिला के लिए ऐसी ही स्वयं सहायता पुस्तिका की लगभग पांच हजार प्रतियां जिला लोक सम्पर्क अधिकारी कार्यालय में प्राप्त हुई हैं, जिन्हें आगे वितरण के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय को सौंप दिया गया है।
वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऊना डॉ. रमण कुमार शर्मा ने कहा कि सभी स्वास्थ्य खंडों में आशा एवं अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के माध्यम से इन पुस्तिकाओं का समयबद्ध वितरण सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसमें प्रकाशित जानकारी काफी उपयोगी है और निश्चित तौर पर यह होम आइसोलेशन में चल रहे संक्रमितों का मार्गदर्शन करने के साथ-साथ उनकी कई शंकाओं का निराकरण करने में सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने सूचना एवं जन संपर्क विभाग के प्रयासों की सराहना भी की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.