PWD विभाग की लापरवाही ने ली मासूम की जान, शादी के बंधन में बंधने जा रहा था, दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग

0

पुली निर्माण का कार्य व्यक्ति की जान ले गया

चामुंडा मंदिर के साथ लगते डाढ़ गांव में नगरोटा से चामुंडा जाने वाली सड़क पर दो लोग हादसे का शिकार हो गए, जिसमें से एक की टांडा मेडिकल कालेज में मौत हो गई है।
डाढ़ में पुली निर्माण का कार्य चला हुआ है। गड्ढा खुला पड़ा था। कोई रोक नहीं लगी थी।

रात को अंधेरे में मोटरसाइकल सवारों को इस कार्य का पता नहीं चल पाया और वे दोनों गड्ढे में जा गिरे। मौके पर मौजूद लोगों ने उनको गड्ढे से बाहर निकालकर नगरोटा स्वास्थ्य केंद्र ले गए।

चालक 33 वर्षीय प्रदीप कुमार निवासी संसारपुर टैरेस था और नगरोटा बगवां पोस्ट आफिस में पोस्टमैन के पद पर कार्यरत था।
दूसरे सवार को भी शरीर के कई हिस्सों में फ्रैक्चर हुआ है।

बताया जा रहा है कि प्रदीप कुमार और जल्द ही शादी के बंधन में बनने वाला था, परंतु परमात्मा को कुछ और ही मंजूर था।
लोगों के अनुसार, जिस जगह सड़क को खोदा गया था उसके आगे-पीछे कोई भी साइन बोर्ड नहीं लगाए गए थे, जिससे यह हादसा हुआ अगर समय रहते साइन बोर्ड लगाए होते तो यह अभागा प्रदीप शायद बच जाता।

उन्होंने प्रशासन से भी मांग की है कि जो भी दोषी हैं उनको कड़ी से कड़ी सजा दी जाए, ताकि वह ऐसी गलती दोबारा ना करें।

वहीं, पालमपुर पुलिस के डीएसपी गुरवचन ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.