Quotations are invited

0

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग कार्यालय

ग्राम पंचायत बलोटा, विकास खण्ड सुलह, स्थित भेड़ू महादेव, तहसील पालमपुर, जिला  कांगड़ा हिमाचल प्रदेश।

सार्वजनिक  सूचना

सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि ग्राम पंचायत बलौटा विकास खंड सुलह के विकास कार्य हेतु वर्ष 2022-23 के लिए पंजीकृत ठेकेदार/सप्लायर से निर्माण सामग्री की आपूर्ति हेतु सील बंद लिफाफे में निविदाएं आमंत्रित की जाती हैं जिसके लिए इच्छुक ठेकेदार व्यक्ति 14- 04-2022 तक आवेदन कर सकते हैं ।

पंचायत एरिया के ठेकेदार/सप्लायर को प्राथमिकता दी जाएगी। निविदा दिनांक 15 – 04-2022 को 11:00 बजे खोली जाएंगी।

सामग्री विवरण :
1. रेत, बजरी प्रति फुट, जीएसटी सहित।

2. रेट क्रेशर जीएसटी सहित।

3. दरिया रेत, बजरी

4. सोलिंग खड्ड/ दरिया

5  सेटरिंग पट्टा / लोहा प्रति फुट / ईंटें

उक्त सामग्री जीएसटी सहित ।

कोटेशन रद्द करने या स्वीकार न करने का अधिकार पंचायत के पास सुरक्षित रहेगा।

Leave A Reply