आशीष बुटेल की बादशाहत रही बरकरार….पालमपुर मेंफिर गूंज उठी शहनाई : कांग्रेस की राधा सूद ने भाजपा की रेनू कटोच को भारी मतों से पछाड़ा, BJP की फिर शर्मनाक हार, स्थानीय भाजपा नेताओं के लिए आत्ममंथन करने का समय, आशीष बुटेल का दबदबा रहा कायम,

इस खबर में वॉइस टाइप की वजह से कुछ गलत शब्द छप गए गलत शब्द प्रकाशित हो गए थे 😥,जिसे हमने सही कर दिया है 🙏और उसके लिए हमें खेद भी है 😊हालांकि यह गलती चंद मिनटों में ही सुधार ली गई है फिर भी किसी की भावना को ठेस पहुंची हो तो उसके लिए खेद प्रकट करते हैं व क्षमा प्रार्थी भी हैं।

2

DENTAL RADIANCE HOSPITAL
RAJESH SURYAVANSHI
Editor-in-Chief, HR MEDIA GROUP, 9418130904, 8988539600

पूर्व में म्युनिसिपल काउंसिल पालमपुर की प्रेजिडेंट रहीं राधा सूद ने नगर निगम पालमपुर के वार्ड नम्बर 2 उपरला पालमपुर के उपचुनाव में रिकॉर्ड मत लेकर जीत हासिल की है।

इस धुआंधार जीत से यह तो अंदाजा लगाया ही जा सकता है की पालमपुर में स्वर्गीय कुंज बिहारी लाल बुटेल व श्री बृज बिहारी लाल बुटेल की जड़ें अभी भी बहुत गहरी हैं जो जनता के दिलों में विशेष छाप का काम करती हैं।

राधा सूद-कांग्रेस को कुल मत 1036 में से 739 वोट मिले जबकि भाजपा की रेनू कटोच को मात्र 288 मतों से ही संतोष करना पड़ा। 9 वोट नोटा को पड़े।

हिमाचल रिपोर्टर मीडिया ग्रुप ने राधा सूद के पक्ष में लगभग 70% मतों से जीत का सर्वे प्रस्तुत किया था लेकिन वह इससे भी अधिक मतों से विजयी रहीं। उनके समर्थकों में खुशी की लहर है। जश्न का माहौल जारी है। उन्हें तो चुनाव लड़े बिना ही जनता ने विजय घोषित कर दिया था वोटिंग तो मात्र एक फॉर्मेलिटी थी।

क्यों जीतीं राधा सूद ?

आखिर आपके मन में एक बात अवश्य आ रही होगी कि राधा सूद की जीत के क्या कारण रहे होंगे। तो इस बारे में हम आपको बताते चलें कि जब पूर्व में राधा सूद नगर परिषद पालमपुर की प्रेसिडेंट बनी थी उस समय उन्होंने पालमपुर नगर परिषद में जनहित के ढेरों विकास कार्य करवाए थे  तथा अपनी पब्लिक इमेज को चार चांद लगाने में कामयाबी हासिल की थी।

मेहनत व लग्न के बल पर राधा सूद  लोगों की समस्याओं को हल करने में कभी पीछे नहीं रही यही कारण है कि उनके कार्यकाल में पालमपुर नगर परिषद को 10000000 रुपए का सरकार की ओर से इनाम भी मिला था।

हम आपको यह भी बता दें कि राधा सूट अत्यंत हंसमुख व सौम्य व्यक्तित्व की स्वामिनी है तथा अपने सौहार्द पूर्ण व्यवहार के लिए जानी जाती है।

इसके अतिरिक्त समाजसेवी सुरेंद्र कुमार सूद उनके पति गोपाल सूद सीटू व खासकर बुटेल परिवार का वरद हस्त भी उनकी विजय का कारण बना। स्थानीय विधायक व सीपीएस आशीष बुटेल का दिली सहयोग भी उनके लिए रामबाण बना।

लोगों द्वारा उम्मीद जताई जा रही है कि पालमपुर के विकास में राधा सूट फिर से अपने इतिहास को दोहराएंगी।

भाजपा की क्यों हो रही किरकिरी?

अब महत्वपूर्ण प्रश्न यह उठता है की पालमपुर में बार-बार भाजपा की किरकिरी क्यों को रही है? जैसा कि आप सबको ज्ञात होगा की मात्र आधे किलोमीटर क्षेत्र मैं शैली एशिया की सबसे छोटी नगर परिषद पालमपुर का दर्जा बढ़ाकर इसे नगर निगम बनाने का सेहरा हिमाचल की पूर्व जयराम सरकार केसर बंधा था लेकिन नगर निगम का तोहफा देने के बावजूद 15 वार्ड कि नगर निगम के चुनाव में कांग्रेस को 11 निर्दलीयों को दो और भाजपा को भी मात्र 2 सीटें जीत कर शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। इन दो निर्दलियों में से एक पहले भी कांग्रेस समर्थित था और आज भी यथावत स्थिति में है।

उस समय भी स्थानीय भाजपा नेताओं पर जयराम सरकार की गाज गिरी थी उनकी कार्यप्रणाली आपसी कलह और संदेह के घेरे में गिर गई थी उन्हें भारी सीता कृषि का भी सामना करना पड़ा था उसके बाद भाजपा पालमपुर विधानसभा सीट भी हार गई अब तीसरी बार फिर से भाजपा की शर्मनाक वह ऐतिहासिक हार हुई है इससे इस क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी की दयनीय स्थिति का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है अब फिर से स्थानीय भाजपा नेताओं की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लग गए हैं । उनके खिलाफ उंगलियां उठ रही हैं तथा वे फिर से जगहंसाई का शिकार हो रहे हैं।

अब भाजपा हाईकमान को बार-बार मिलने वाली इस शर्मनाक हार से सबक सीखना होगा तथा यह भी निर्णय करना होगा की स्थानीय भाजपा नेताओं पर उसे अब कितना विश्वास करना चाहिए।

आम जनता के मतानुसार  स्थानीय राजनीति में हो रही उथल-पुथल के परिणाम स्वरूप भाजपा के संगठनात्मक ढांचे मैं तत्काल परिवर्तन और फेरबदल की जरूरत है।

 

 

2 Comments
  1. India Reporter Today says

    इस खबर में कुछ वॉइस टाइप की वजह से गलत शब्द छप गए गलत शब्द प्रकाशित हो गए थे 😥,जिसे हमने सही कर दिया है 🙏और उसके लिए हमें खेद भी है 😊हालांकि यह गलती चंद मिनटों में ही सुधार ली गई है फिर भी किसी की भावना को ठेस पहुंची हो तो उसके लिए खेद प्रकट करते हैं व क्षमा प्रार्थी भी हैं।

  2. India Reporter Today says

    इस खबर में कुछ वॉइस टाइप की वजह से गलत शब्द छप गए गलत शब्द प्रकाशित हो गए थे 😥,जिसे हमने सही कर दिया है 🙏और उसके लिए हमें खेद भी है 😊हालांकि यह गलती चंद मिनटों में ही सुधार ली गई है फिर भी किसी की भावना को ठेस पहुंची हो तो उसके लिए खेद प्रकट करते हैं व क्षमा प्रार्थी भी हैं।,🙏

Leave A Reply

Your email address will not be published.