21 जून का स्थानीय अवकाश रद्द, खुले रहेंगे सभी सरकारी कार्यालयः राघव शर्माडीसी
21 जून का स्थानीय अवकाश रद्द, खुले रहेंगे सभी सरकारी कार्यालयः डीसी
21 जून का स्थानीय अवकाश रद्द, खुले रहेंगे सभी सरकारी कार्यालयः डीसी
![](https://www.indiareportertoday.com/wp-content/uploads/2021/05/Screenshot_20210502-212759-150x150.jpg)
District bureau chief
जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में जारी आदेशों मे संशोधन करते हुए 21 जून के स्थानीय अवकाश को अपरिहार्य कारणों से रद्द कर दिया गया है। इस बारे जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि जिला स्तरीय पिपलू मेले के दृष्टिगत 21 जून को जिला ऊना में स्थानीय अवकाश निर्धारित किया गया था, जिसे अब स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि 21 जून को जिला भर में सभी सरकारी कार्यालय खुले रहेंगे।