रघुबीर बाली बोले, नगरोटा का हर बच्चा सीखेगा इंग्लिश, नागरोटा का हर स्कूल बनेगा स्मार्ट, रोजगार के साधन मेरी प्रथ्मिक्त, मुंबई व अन्य राज्य के मुकाबले नगरोटा के बच्चे भी बढ़ेगे आगे, पिता GS बाली की तरह नगरोटा के लिए रोजगार व विकास प्राथमिकता
नागरोटा का हर स्कूल बनेगा स्मार्ट, रोजगार के साधन मेरी प्रथ्मिक्त – RS बाली
नगरोटा का हर बच्चा सीखेगा इंग्लिश , मुंबई व अन्य राज्य के मुकाबले नगरोटा के बच्चे भी बढ़ेगे आगे – RS बाली
पिता GS बाली की तरह नगरोटा के लिए रोजगार व विकास प्राथमिकता – RS बाली
AICC के सचिव रघुवीर सिंह बाली के जन्मदिन पर आज नगरोटा मे युथ कोंग्रेस द्वारा ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया गया जिसमे यूथ ने बढ़ चढ़ कर हिसा लिया । इस दौरान रघुवीर सिंह बाली ने भी अपने जन्मदिन पर ब्लड डोनेशन किया ओर युवाओं के साथ मुलाक़ात की ।
रघुवीर सिंह बाली ने कहा की यह उनका पहला जन्मदिन है जिसमे उनके पिता आज उनके साथ मौजूद नही है , उन्होंने कहा की सबसे पहले वे ही मुझे जन्मदिन की बधाई ओर आशीर्वाद देते थे, उनका आशीर्वाद तो हमेशा उनके साथ है ओर अब उनका लक्ष्य नागरोटा बग्वा की पहचान वापिस दिलाना है , RS बाली ने कहा की युवाओ के लिए रोजगार ओर नगरोटा का विकास पिता GS बाली की प्राथमिका मे रही है उसी तरह मेरी प्राथमिकता भी नगरोटा को ओर आगे लेकर जाना है युवाओं के लिए रोजगार के साधन उपलब्ध करवाना मेरी प्राथमिकता मे है , नगरोटा के हर स्कूल को स्मार्ट बनाना नगरोटा के हर गाव के लोगो को इंग्लिश सिखाना मेरी प्राथमिकता मे है ताकि नगरोटा के लोग मुंबई के लोगो से पीछे ना रहे नगरोटा के हर स्कूल को मॉडल स्कूल बनाने की ओर काम किया जाएगा , वही उन्होंने कहा की बाल मेरा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मनाया जाएगा ओर इस बर्ष बाल मेले मे भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा जिसमे पिता GS बाली को जाद करके उन्हे श्रद्धांजलि दी जाएगी हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी धूम धाम से मेले का आयोजन होगा यह मेला नगरोटा का मेला है ओर बाल मेला कमेटी इसका आयोजन करती है इसमे हम सिर्फ एक मैम्बर हर तोर पर पहुंचते है ।