डरे नहीं राहुल गांधी, बोले… भविष्य में भी भ्रष्टाचार के विरुद्ध आवाज बुलंद करता ही रहूंगा. राहुल गांधी को सेशंस कोर्ट से बड़ी राहत, मोदी सरनेम मामले में मानहानि का दोषी करार दिया, 2 साल की सजा सुनाई लेकिन साथ ही बेल देते हुए 30 दिन मैं अगली कोर्ट में अपील दायर करने की राहत भी दी, राहुल गांधी के सिर से खतरा टला
आज से 4 वर्ष पूर्व मोदी समुदाय के एक भाजपा पूर्व विधायक पुरणेश मोदी ने मोदी सर नेम मामले में राहुल गांधी के खिलाफ सूरत सेशन कोर्ट में मुकदमा दायर किया था जिस पर कार्यवाही करते हुए आज जज ने उन्हें 2 साल की सजा सुना दी लेकिन साथ ही बेल भी दे दी और 30 दिन का समय भी दिया ताकि वह अगली अदालत में अपील दाखिल कर सकें।
इस तरह से राहुल गांधी के सिर पर जो एकदम कानून की तलवार लटकी थी वह हट गई है जिससे राहुल समर्थकों में खुशी की लहर है।
अब यह मामला लंबे समय तक लटकने के आसार हैं क्योंकि पहले अपील सेशन कोर्ट में होगी, फिर हाई कोर्ट में और फिर सुप्रीम कोर्ट में और इसी खेल में न जाने कितने वर्ष लगेंगे और राहुल गांधी को राहत मिलती रहेगी। लोकसभा चुनाव भी श्री राहुल गांधी के प्रभाव में ही लड़े जाने की उम्मीद है।
कोर्ट के इस फैसले से राहुल गांधी डरे नहीं, न ही उनमें किसी तरह की घबराहट पाई गई बल्कि उन्होंने और ज्यादा बुलंद आवाज में कहा कि भविष्य में भी भ्रष्टाचार के खिलाफ वह आवाज उठाते ही रहेंगे।