Rahul Gandhi की जीत ने कांग्रेस में फूंकी एक नई जान, नवस्फूर्ति का हुआ संचार, सुप्रीम कोर्ट का निर्णय सराहनीय एवं ऐतिहासिक : सुरेश अवस्थी उपाध्यक्ष, जिला कांगड़ा कांग्रेस कमेटी एवं किसान कांग्रेस, हिमाचल प्रदेश

0
Dr. Swati Katoch Sood, & Dr. Anubhav Sood, Gems of Dental Radiance
DENTAL RADIANCE
DENTAL RADIANCE HOSPITAL PALAMPUR TOUCHING SKY
DENTAL RADIANCE HOSPITAL, PALAMPUR
RAJESH SURYAVANSHI
Editor-in-Chief, HR MEDIA GROUP, 9418130904, 8988539600

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को मोदी सरनेम टिप्पणी पर आपराधिक मानहानि मामले में सुप्रीम कोर्ट से फौरी राहत मिलने के निर्णय का जिला कांगड़ा कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं किसान कांग्रेस हिमाचल प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सुरेश अवस्थी ने हार्दिक स्वागत किया है।

उन्होंने कहा कि यह असत्य पर सत्य की जीत है और भाजपा के कुछ अहंकारी नेताओं की छाती पर वज्र के समान है ।

उन्होंने कहा कि इससे पूरे भारतवर्ष में भाजपा की लोकप्रियता का ग्राफ एकदम नीचे लुढ़क गया है और कांग्रेस पहले से भी अधिक शक्तिशाली होकर उभरी है। सुप्रीम कोर्ट के एक महत्वपूर्ण फैसले ने भाजपा की कमर तोड़ दी है। यह बुराई पर अच्छाई की विजय है।

अवस्थी ने कहा कि भाजपा के अहंकारी निरंकुश नेताओं की आशाओं पर पानी फिर गया है, सभी ने सुप्रीम कोर्ट की जय जयकार की है क्योंकि कोर्ट ने अंतरिम आदेश में राहुल गांधी की सजा पर फिलहाल रोक लगा दी है।

सुप्रीम कोर्ट में अपने निर्णय में निचली अदालत के फैसले पर भी सवाल खड़े किए हैं जोकि हैरान करने वाली बात है।

 सुप्रीम कोर्ट ने राहत मिलने के बाद राहुल गांधी लोकसभा सदस्यता बहाल हो सकती है और वह मौजूदा सत्र में शामिल हो सकेंगे और अगले वर्ष राहुल गांधी चुनाव भी लड़ सकते हैं ।

कोर्ट ने अपनी सुनवाई में कहा कि जब मामला समझौता वादी और जमानती है फिर निचली अदालत ने अधिकतम सजा का कोई जस्टिफिकेशन क्यों नहीं दिया। कोर्ट ने यह भी कहा कि निचली अदालत और हाईकोर्ट दोनों ने कागज के पुलिन्दे भर दिए लेकिन यह किसी ने नहीं देखा कि अधिकतम सजा क्यों दी जा रही है ।

कोर्ट ने यह भी कहा कि मोदी सरनेम वाला बयान राहुल गांधी ने दिया तो उसकी सजा जनता को भी मिले और जनता की आवाज संसद तक क्यों ना पहुंचे कोर्ट के इस निर्णय का हार्दिक स्वागत करते हुए जिला कांगड़ा कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं को किसान कांग्रेस हिमाचल प्रदेश के उपाध्यक्ष श्री सुरेश अवस्थी ने सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से तानाशाही की जबरदस्त हार हुई है।

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से देशभर में कांग्रेस पार्टी में नव स्फूर्ति का संचार हुआ है, कार्यकर्ताओं में नई जान आई है और अब अधिक से अधिक लोग कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी के नेतृत्व में अपनी आस्था दिखाएंगे।

अवस्थी में कहा कि जैसे ही माननीय सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया तो कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। लोगों ने पटाखे चलाए, फुलझड़ियां चलाईं और बैंड -बाजे बजाए।

सुरेश अवस्थी ने कहा कि विशेषकर सुलाह विधानसभा क्षेत्र में तो खुशी का मंजर देखने लायक था। इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि राहुल गांधी समेत कांग्रेस पार्टी और उससे जुड़े कार्यकर्ताओं, आम लोगों और मतदाताओं में नवजीवन का संचार हुआ है तथा कांग्रेस की ताकत को चार चांद लग गए हैं ।

सुरेश अवस्थी ने अंत में कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट के इस अत्यंत महत्वपूर्ण निर्णय से देश में आम जनमानस में न्यायपालिका की कार्यप्रणाली पर विश्वास और अधिक गहरा हुआ है।

Dr. Vivek Sharma, PRINCIPAL
GGDSD COLLEGE RAJPUR, PALAMPUR

Leave A Reply

Your email address will not be published.