मनाली विधानसभा कांग्रेस ने मांउट पुमरी को फतह करने वाले हेमराज (राजा ) को किया सम्मानित
मनाली विधानसभा कांग्रेस ने मांउट पुमरी को फतह करने वाले हेमराज (राजा ) को किया सम्मानित
मनाली विधानसभा कांग्रेस ने मांउट पुमरी को फतह करने वाले हेमराज (राजा ) को किया सम्मानित
India Reporter Today
Bhuntar : Munish Kundal
हाल ही में माउट पुमरी जोकि तकनीकी तौर पर एवरेस्ट की श्रृंखला में सबसे कठिन मानी जाती है को फतह करने वाले सोलंग गांव से संबंध रखने वाले हेमराज राजा को मनाली विधानसभा कांग्रेस के अध्यक्ष हरी चंद शर्मा ने सम्मानित किया हरी चंद शर्मा ने कहा की दशकों से भारतीय पर्वतारोही इस चोटी को फतह करने की कोशिश कर रहे थे परंतु आज तक भारत को इसमें कामयाबी नहीं मिली थी। हेमराज के नेतृत्व वाली चार सदस्य पर्वतारोहियों की टीम ने इस कठिन चोटी को फतह किया और भारत का झंडा बुलंद किया। हेमराज माउंट पुमरी को फतेह करने वाले पहले भारतीय बने शर्मा ने कहा की हेमराज क्षेत्र के युवाओं के लिए एक उदाहरण पेश कर रहे हैं। आज हेमराज के कारण पूरे भारत के पटल पर मनाली वह मनाली के युवाओं का नाम रोशन हुआ है। शर्मा ने कहा कि इस तरह की उपलब्धियां क्षेत्र के युवाओं को उत्साहित करती हैं साथ में हरी चंद शर्मा ने प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि जिस तरह से माउंट एवरेस्ट को फतह करने वाले पर्वतारोहियों को सरकार द्वारा रोजगार दिया गया है उसी तरह हेमराज को भी प्रोत्साहन राशि व रोजगार प्रदान करे जिससे वह अपने अनुभव का इस्तेमाल आगे आने वाले युवाओं की भलाई के लिए कर सके और क्षेत्र के युवाओं को दिशा प्रदान करने में अपना सहयोग दे सके इस अवसर पर पलचान ग्राम पंचायत प्रधान कौशल्या, पुर्व प्रधान पलचान खुब राम, मनाली विधानसभा कांग्रेस के संगठन महासचिव जोगिंदर ठाकुर प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया के संयोजक नंदलाल ठाकुर, उपाध्यक्ष मनाली विधानसभा कांग्रेस नेसराम, युवा कांग्रेस के पदाधिकारी दीपक सोनी, मोहिंदर, गोकुल, खेम ठाकुर लुदर ठाकुर इत्यादि उपस्थित रहे।