पालमपुर के राजीव कुमार एमडी एचपी टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन एक्शन मोड में, उठाए कई ज़रूरी कदम, तीन एचएएस अधिकारियों के तबादले, एक आईएएस अधिकारी को अतिरिक्त भार

0

    Dr. Sushma Sood (Founder : Sushma Hospital, Dental Radiance Hospital Palampur
Dr. Swati Katoch Sood, & Dr. Anubhav Sood, Gems of Dental Radiance
DENTAL RADIANCE
DENTAL RADIANCE HOSPITAL PALAMPUR TOUCHING SKY
DENTAL RADIANCE HOSPITAL
DENTAL RADIANCE HOSPITAL, PALAMPUR
RAJESH SURYAVANSHI
Editor-in-Chief
Himachal Reporter Media Group
Mob : 9418130904
डॉ राजीव कुमार हिमाचल प्रदेश टूरिज्म के मैनेजिंग डायरेक्टर बनते ही कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं जिनकी सर्वत्र चर्चा हो रही है। उन्होंने अभी हाल ही में अपना कार्यभार संभाला है।
सरकारी सूत्रों के अनुसार हिमाचल प्रदेश सरकार ने तीन एचएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। साथ ही, एक आईएएस अधिकारी को अतिरिक्त ज़िम्मेदारी सौंपी गई है।
इन तबादलों में शामिल हैं: 
  • अपनी अभूतपूर्व स्मरणशक्ति का लोहा मनवा लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स में नाम दर्ज करवाने वाले, पंजाब केसरी और हिमाचल रिपोर्टर में अपनी विशेष छाप छोड़ कर पत्रकारिता में अपना नाम चमका चुके कर्मठ, परिश्रमी, होनहार, मिलनसार, ज़मीन से जुड़े हुए पालमपुर विधानसभा से संबंधित डॉ राजीव कुमार को हिमाचल प्रदेश सरकार ने युवा सेवाएं और खेल विभाग से भारमुक्त कर एमडी एचपी टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन बनाया गया है। वह जल्द ही आईएएस प्रोमोट होने वाले हैं।
  • यह पद आईएएस अधिकारी अमित कश्यप की सेवानिवृत्ति के बाद खाली हुआ था। आशा है वह पूर्व की भांति इस विभाग में अपनी अमूल्य सेवाएं देकर विशेष छाप छोड़ने में कामयाब रहेंगे।
  • HR MEDIA GROUP और मिशन अगेंस्ट करप्शन हिमाचल प्रदेश की ओर से आपके स्वर्णिम भविष्य हेतु हार्दिक शुभकामनाएं!
  • सतीश कुमार शर्मा को कार्यकारी निदेशक हिमुडा से निदेशक राजस्व प्रशिक्षण संस्थान जोगिंद्रनगर बनाया गया है. वह इस पद के लिए आईएएस अधिकारी और डीसी मंडी अरिंदम चौधरी की जगह लेंगे।
  • निशांत ठाकुर को सचिव हिमाचल प्रदेश राज्य फूड कमीशन शिमला से अतिरिक्त सचिव शिमला बनाया गया है. उनके पास डिप्टी प्रोग्राम मैनेजर इन प्रोग्राम मैनेजर यूनिट (राजस्व-आपदा प्राधिकरण) शिमला का दायित्व भी रहेगा।
  • संदीप कुमार को विशेष सचिव तकनीकी शिक्षा और आईएएस अधिकारी के साथ-साथ युवा सेवाएं और खेल विभाग के निदेशक का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है।
ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू माने जाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.