बधाई ! राजेन्द्र भट्ट के भारतीय जनता पार्टी चिम्बलहार ( 35 ) इकाई के अध्यक्ष बनने पर कार्यकर्ताओं में छाई खुशी की लहर
राजेन्द्र भट्ट बने भारतीय जनता पार्टी चिम्बलहार ( 35 ) इकाई के अध्यक्ष
आजकल भारतीय जनता पार्टी की बूथ स्तर पर चल रही संगठनात्मक सरंचना के चलते इसी कड़ी में आज मतदान केन्द्र चिम्बलहार की बैठक हुई । बैठक में इसी बूथ के निवासी एवं पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने विशेष रुप में भाग लिया । बैठक में बतौर बूथ चुनाव अधिकारी एवं प्रभारी भारतीय जनता युवा मोर्चा मण्डल पालमपुर के अध्यक्ष श्री राकेश केशव ने “मेरा बूथ सबसे मजबूत” पार्टी के मूलमंत्र की विस्तृत जानकारी देते हुए बूथ के गठन की चुनावी प्रक्रिया को अमल में लाया। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से श्री राजेन्द्र भट्ट को अध्यक्ष , बिपिन पुरी को सचिव , विनोद कोण्डल को वी एल ए चौधरी रणवीर सिंह को लाभार्थी , दिनेश भट्ट को प्रधानमंत्री की मन की बात , आशीष चौधरी को व्हाटसएप ग्रुप , सुनीता कुमार को महिला , अमित भट्ट को युवा , कैप्टन विजय को प्रभावी मतदाता , सतीश सोनी को सामाजिक श्रेणी व पार्टी के छ: कार्यक्रमों का प्रमुख जबकि एडवोकेट राम स्वरुप व कर्ण सिंह पठानियां को सदस्य नियुक्त किया गया । इसी के साथ इस बैठक के माध्यम से पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने मण्डल व बूथ स्तर के तमाम कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि न तेरा न मेरा न घर न दफ्तर में में बैठकर केबल कागज़ों में संगठन खड़ा न करें बल्कि धरातल में चाल चरित्र चेहरे के ऊपर नज़र दोडाकर जनाधार वाले ग्रासरुट के कार्यकर्ताओं को आगे करके जिम्मेवारियां तय करें ।
कैप्सन :- चिम्बलहार बूथ की नवगठित भाजपा कार्यकारिणी के साथ बूथ चुनावी प्रभारी श्री राकेश केशव व पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ।