शिमला: राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने हिमाचल प्रदेश के 28वें राज्यपाल के तौर पर मंगलवार को राजभवन में शपथ ली। हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश वि मलिमथ ने अर्लेकर को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ लेने के बाद राज्यपाल ने कहा कि प्रकृतिक सौंदर्य से भरे गोवा राज्य से प्रतिस्पर्धा करने वाले हिमाचल प्रदेश का सौंदर्य और भी ज्यादा है। कहा कि यहां आने के बाद उन्हें यह पता चला कि गोवा की ही तरह हिमाचल के लोगों में भी आतिथ्य भाव काफी ज्यादा है।
बता दें, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अर्लेकर की हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल के पद पर 6 जुलाई को नियुक्ति के आदेश जारी किए थे। इसके साथ ही प्रदेश के राज्यपाल रहे बंडारू दत्तात्रेय को हरियाणा का राज्यपाल नियुक्त किया है। अर्लेकर गोवा विधानसभा अध्यक्ष के अलावा गोवा के वन और पर्यावरण एवं पंचायती राज मंत्री भी रहे हैं। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, मंत्रिमंडल के सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मुख्य सचिव अनिल कुमार खाची ने किया।