सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने पहले बजट में अपनी दूरदर्शी सोच का परिचय दिया है यह बजट परिवर्तन की दिशा में आर्थिक परिवर्तन का बजट है

0
RAJESH SURYAVANSHI
Editor-in-Chief, HR MEDIA GROUP, 9418130904, 8988539600

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने पहले बजट में अपनी दूरदर्शी सोच का परिचय दिया है।

यह बजट परिवर्तन की दिशा में आर्थिक परिवर्तन का बजट है ।

श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जी ने इस बजट में हर वर्ग को सन्तुष्ट किया है। राजेश राकी ने कहा कि इस बजट से हर क्षेत्र के लोग खुश हैं यह बजट एक ऐतिहासिक बजट है।

इससे पहले भाजपा भी ऐसा बजट पेश नहीं कर पाई । इस बजट ने हिमाचल प्रदेश के हर वर्ग हर जिले का ख्याल रखा ।

पहली बार किसी मुख्यमंत्री ने हिमाचल प्रदेश में ग्रीन बजट पेश किया । राजेश राकी ने कहा कि गूगल हवाई अड्डे का विस्तार कांगड़ा जिले के पर्यटन को चार चांद लगाएगा।

कांगड़ा जिले में बनखंडी में चिड़ियाघर, प्रागपुर में गोल्फ कोर्स से कांगड़ा जिले को पर्यटन जिले के रूप में विकसित होगा। साथ ही कांगड़ा जिले को पर्यटन राजधानी घोषित किया जाना हमारे मुख्यमंत्री की दूरगामी सोच का परिणाम है इस बजट से बेरोजगारी कम होगी निजी क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा।श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जी ने पंचायती राज के प्रतिनिधियों के मानदेय को बढ़ा कर उन में भी काम करने का जज्बा पैदा किया इस से भ्रष्टाचार भी कम होगा। शिक्षा व स्वास्थ्य को बजट की प्राथमिकताओं में शामिल करना मुख्यमंत्री की दूरगामी सोच का परिणाम है वास्तव में श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जी निम्न परिवार से ताल्लुक रखते हैं इस लिए उन्होंने सामान्य वर्ग को विषेश महत्त्व दिया इस बजट में सारी योजनाएं विषेश कर 13 नवीन योजनाएं ऐसी है जिन्हें धरातल में आसानी से उतारा जा सकता है इन योजनाओं से हिमाचल प्रदेश को एक नवीन ऊर्जा मिले गी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व हिमाचल प्रदेश निजी स्कूल संगठन के अध्यक्ष राजेश राकी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जी वास्तव में गरीबों व हर वर्ग के मसीहा है ।बस खुद एक सामान्य वर्ग से सम्बन्ध रखते हैं इस लिए वह लोगों की समस्याओं को जानते हैं। उन के द्वारा पेश किया गया बजट वास्तव में सराहनीय है।

इस बजट से उन्होंने विपक्ष को करारा जवाब दिया है जिस ने उन के मुंह बंद हो गया है

Leave A Reply

Your email address will not be published.