डाॅ राजीव सैजल ने पंडोगा, पालकवाह व हरोली में स्थापित आक्सीजन प्लांट का किया निरीक्षण

डाॅ राजीव सैजल ने पंडोगा, पालकवाह व हरोली में स्थापित आक्सीजन प्लांट का किया निरीक्षण

0

डाॅ राजीव सैजल ने पंडोगा, पालकवाह व हरोली में स्थापित आॅक्सीजन प्लांट का किया निरीक्षण
ऊना, 14 अगस्त: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व आयुष मंत्री डाॅ राजीव सैजल ने पालकवाह में बने मेक शिफ्ट अस्पताल के साथ-साथ हरोली, पंडोगा व पालकवाह में स्थापित किए जा रहे 500-500 एलपीएम के आॅक्सीजन प्लांट का निरीक्षण भी किया। स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचाव हेतू आवश्यक दिशा-निर्देश दिए तथा कोविड संबंधित नियमों जैसे मास्क पहनना, उचित सामाजिक दूरी व सैंनेटाईजर का आदि की अनुपालना सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश देश का पहला राज्य बना है जिसमें औसतन कोविड टीकाकरण किया गया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में कोविड वैक्सीनेशन की सबसे कम बेस्टेज हुई है। उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर बच्चों को प्रभावित कर सकती है इसके लिए कोरोना संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करें ताकि खुद व दूसरों को सुरक्षित रखा जा सके। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि कोविड वैक्सीन की प्रथम डोज का शत प्रतिशत लाभ सुनिश्चित करने के लिए 15 अगस्त तक अपाना कोविड टीकाकरण अवश्य करें।
इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो राम कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ रमन कुमार शर्मा सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.