हाँ, मेरे साथ अन्याय हुआ. राजकुमार… भले ही चुनाव लोकतांत्रिक तरीके से हुए। बारूद के ढेर में अभी भी सुलग रही है चिंगारी

0
Shani seva sadan
Shani Seva Sadan PALAMPUR
Dr. Sushma Sood (Founder : Sushma Hospital, Dental Radiance Hospital Palampur
Dr. Swati Katoch Sood, & Dr. Anubhav Sood, Gems of Dental Radiance
DENTAL RADIANCE
DENTAL RADIANCE HOSPITAL PALAMPUR TOUCHING SKY
In DENTAL RADIANCE HOSPITAL PALmpur
DENTAL RADIANCE HOSPITAL

चुनाव बेशक लोकतान्त्रिक तरिके से हुए पर
हाँ मेरे साथ अन्याय हुआ. राजकुमार

INDIA REPORTER TODAY (IRT)

पालमपुर : अमर सिंह

नगर निगम पालमपुर मे बेशक पार्षदो से लोकतान्त्रिक ढंग से चुनाव करवा क़र मेयर और डिप्टी मेयर नियुक्ति क़र दिये हो, लेकिन कांग्रेस के ही पार्षद,के अंदर इसकी टीस साफ नजर आ रही है।

आज भाजपा के प्रदेश जनजाति मोर्चा के नेताओं के जबाब मे रखी प्रेस वार्ता मे जिस तरह कांगेस के डिप्टी मेयर राजकुमार ने प्रतिक्रिया दी, उससे तो यूं लगता है कि बारूद के ढेर में चिंगारी अभी तक सुलग रही है क्योंकि जनाब ने पत्रकारों के सवाल पर कि भाजपा का आरोप है की आपको डिप्टी मेयर बना क़र जनजाति समुदाय से अनन्या हुआ है, जिस पर डिप्टी मेयर राजकुमार ने कांग्रेस के ब्लॉक नेताओं के सामने स्वीकार किया कि मेरे साथ अन्याय हुआ है, जबकि उनके अन्य कांग्रेस के जनजाति साथी बार-बार यही दोहराते रहे की पालमपुर के विधायक हमेशा उनकी जाति के हितेषी रहे हैं।

सारा जनजातीय क्षेत्र मे विकास करते रहे और गद्दी समुदाय उनका ऋणी है लेकिन यह महोदय शायद बिना तैयारी के आये थे या इनको ब्रीफिंग नहीं मिली थी ।

यह 1994 की नियमावली की बात क़र रहे थे, जबकि अन्य साथी यह कहते रहे की कांग्रेस ने उन्हें प्रजातंटिक तरीके से मेन स्ट्रीम के तहत डिप्टी मेयर का पद देकर सम्मनित किया है…

उल्लेकनीय है कि नगर निगम पालमपुर का मेयर का पद अढाई साल के रोस्टर के जरिये इसी के बाद एसटी को मिलना था लेकिन एन मौक़े पर रोस्टर बदल दिया और अढाई साल से मेयर पद का इंतजार क़र रहे राज कुमार को डिप्टी मेयर बना दिया. जिस पर भाजपा ने इसका मुद्दा बनाया कल प्रदेश के अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष व उनकी टीम ने भाजपा पर तीखे आरोप लगये थे, जिस पर वह अपने नेता के बचाव के लिए आज ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष त्रिलोक चंद, ब्लाक कांग्रेस जनजाति के अध्यक्ष ओंकार दामन, कंडी के प्रधान कुलदीप कपूर, प्यार चंद व माधो राम सहित कई जनजातिया कांग्रेस नेता जबाबतलबी के लिए हाजिर हुए थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.