Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
INDIA REPORTER YTODAY
RAJESH SURYAVANSHI
उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति ने आज यहां बताया कि आज जिला कांगड़ा में 46 स्थानों पर 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु वर्ग के 4197 लोगों का टीकाकरण किया गया ।
उपायुक्त ने कहा कि इस महीने 31 मई को भी 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि आज भवारना ब्लॉक के तहत सीएचसी खैरा, सीएचसी सुलह, डाडासिबा ब्लॉक के तहत सीएच डाडासिबा, सीएच ,गरली, सीएचसी कस्बा कोटला, पीएचसी सुनेहत, फतेहपुर ब्लॉक के तहत सीएच फतेहपुर, सीएच रेहन, सीएचसी रे, पीएचसी राजा का तालाब, गंगथ ब्लॉक के तहत सीएच नूरपुर, पीएचसी बरंडा, पीएचसी लदोड़ी, पीएचसी बासा वजिरियां, पीएचसी रिन्ना, गोपालपुर ब्लॉक के तहत रोटरी भवन पालमपुर, सीएचसी गोपालपुर, पीएचसी पंचरुखी, पीएचसी बनूरी, पीएचसी मनियाड़ा, इन्दौरा ब्लॉक के तहत सीएच इंदौरा, पीएचसी बडूखर, ज्वालामुखी ब्लॉक के तहत सीएच देहरा, पीएचसी धनोट, पीएचसी घलौर, पीएचसी टिहरी, पीएचसी सलिहार, महाकाल ब्लॉक के तहत सीएच बैजनाथ, पीएचसी सकड़ी, पीएचसी दलीपनगर, नगरोटा बगवां ब्लॉक के तहत सीएच नगरोटा बगवां, पीएचसी चामुण्डा, एचएससी मस्सल, नगरोटा सूरियां ब्लॉक के तहत सीएचसी नगरोटा सूरियां, सीएच जवाली, सीएचसी कुटेहड़, शाहपुर ब्लॉक के तहत सीएच/ आईटीआई शाहपुर, पीएचसी नागनपट्ट/राजकीय वरिष्ठ माध्यमि पाठशाला कलियाड़ा, सामूदायिक भवन धर्मशाला, थुरल ब्लॉक के तहत सीएच थुरल, पीएचसी जगरूपनगर, तियारा ब्लॉक के तहत एमसीएच तियारा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दाड़ी, पीएचसी तकीपुर, टंडन क्लब कांगड़ा तथा लाईब्रेरी टांड़ा में 18 से 44 साल के बीच के लोगों का टीकाकरण किया गया।
*EDITOR-in-CHIEF*
– HIMACHAL REPORTER NEWS,
– NEWSTIME REPORTER TV,
– INDIA REPORTER TODAY- NEWS WEB PORTAL,
*CHAIRMAN*
MISSION AGAINST CORRUPTION, N.G.O.
*PALAMPUR*
Mob ;: 9418130904, 8988539600