समाजसेवी राकेश विज ने अपने स्वर्गीय माता-पिता की स्मृति में की अपनी बहुमूल्य करोड़ो की जमीन दान

बहुमूल्य करोड़ो की जमीन दान

0

समाजसेवी राकेश विज ने अपने स्वर्गीय माता-पिता की स्मृति में की अपनी बहुमूल्य करोड़ो की जमीन दान

INDIA REPORTER NEWS,
PALAMPUR : VARUN SHARMA
हिमाचल प्रदेश इलेक्ट्रो होम्योपैथिक चिकिसक संघ का एक सम्मेलन पालमपुर के एशिया पैलेस रिसोर्ट  में आयोजित हुआ जिसमे हिमाचल तथा अन्य राज्यों से प्रतिनिधि पधारे थे। हिमाचल प्रदेश के उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे तथा कांगड़ा सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन डाक्टर राजीव भारद्वाज विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे ।
इलेक्ट्रो होमयोपैथी के जन्मदाता काउंट सीजर मैटी के 121वें जन्म दिवस पर आयोजित इस सम्मेलन में  इलेक्ट्रो होम्योपैथिक डॉक्टर एसोसिएशन के निदेशक डॉ संजीव शर्मा ने इस अवसर पर  उद्योग मंत्री से मांग रखी कि उनकी इलेक्ट्रोहोम्योपैथी प्रणाली को सरकार द्वारा मान्यता दी जाए जिस पर उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर ने संस्था को आश्वासन दिया कि शीघ्र हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य मंत्री से इस होमो इलेक्ट्रोपैथी की मान्यता के लिए बात करेंगे । मंत्री ने कहा कि यह बहुत हर्ष का विषय है कि एलोपैथी तो सिस्टमैटिक ,इमरजेंसी और सर्जिकल मामलों में प्रभावशाली है परंतु  इलेक्ट्रो होम्योपैथी जो जड़ी बूटियों तथा पोधो के रस से बनी है तथा इसमें बिना साइड इफेक्ट विमारी को जड़ से उखाड़ फेंकने की ताकत है।
उन्होंने कहा कि कोरोना काल मे इस दवाई से इम्युनिटी बढ़ाकर कई लोगों का कोरोना वाइरस से बचाव किया है जो एक बहुत बड़ी बात है। पालमपुर के समाजसेवी एवम भाजपा नेता राकेश विज ने इस मौके पर अपने स्वर्गीय पिता लाल बनारसी दास तथा स्वर्गीय माता त्रिशला रानी की मधुर स्मृति में पालमपुर में एक केंसर एवम किडनी चेरिटेबल अस्पताल बनाने हेतु अपनी बहुमूल्य करोड़ो की पांच कनाल जमीन दान में देने की घोषणा की।  इस अवसर पर के सी सी बैंक  के चेयरमैन डाक्टर राजीब भारद्वाज ने भी इस चिकित्सा प्रणाली की सराहना की। संघ के निदेशक डॉ संजीव शर्मा , अध्यक्ष डाक्टर सुरिंदर ठाकुर तथा सचिव डाक्टर सी एम मिश्रा ने आये हुए सभी मेहमानों का धन्यवाद किया। इस मौके पर एडवोकेट जनरल हिमांशु मिश्रा, भाजपा नेता एवम समाजसेवी राकेश विज,भाजपा नेता संजीब सोनी, आकाशदीप जरियाल, संघ के पदाधिकारी चिकिसक  नीलम, टी आर डोगरा, अशोक भट्ट, उत्तम चंद,रबिन्द्र कुमार,मधु बाला इत्यादि उपस्थित हुए।
पालमपुर के समाजसेवी एवम भाजपा नेता राकेश विज जिन्होने आज अपनी धर्मपत्नी अंजलि विज, बेटी रिया विज, भाई प्रवीण विज तथा भाभी अंजू विज की उपस्थिति में पालमपुर में आयोजित इस  एलेक्ट्रोहोम्योपेथी सम्मेलन में उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर के समक्ष अपने स्वर्गीय माता पिता की स्मृति में एक ट्रस्ट हेतु अपनी करोड़ों रुपये की पांच कनाल भूमि देने की घोषणा की। उद्योग मंत्री ने इसका दिल से स्वागत किया।
राकेश विज जो धारीवाल पंजाब से आकर कई वर्ष पहले पालमपुर में बसे हैं ने यह भी घोषणा की कि वह अपनी पुश्तेनी जमीन जो धारीवाल में हैं वहाँ चेरिटेबल अस्पताल की ब्रांच हेतु भूमि दान करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.