डॉ राम लाल मार्कण्डेय ने किया, 25 लाख लागत के विश्राम गृह, ; 80 लाख की लागत से बने लोक निर्माण विभाग कार्यालय का वर्चुअल उद्घाटन
Dr. Ram Lal Markandey virtually inaugurates 25 lakh Rest House and 80 lakh PWD office
सूचना एवं जन सम्पर्क विभागडॉ राम लाल मार्कण्डेय ने किया, 25 लाख लागत के विश्राम गृह, ; 80 लाख की लागत से बने लोक निर्माण विभाग कार्यालय का वर्चुअल उद्घाटन
तकनीकी शिक्षा मन्त्री, डॉ राम लाल मार्कण्डेय ने 25 लाख लागत
INDIA REPORTER TODAY
APRO
के वन विभाग के विश्राम गृह उदयपुर , लोक निर्माण विभाग के सिस्सु कार्यालय भवन का वर्चुअल उद्घाटन किया तथा साथ ही डेढ़ करोड़ की लागत से बनने वाले आईटीआई छात्रावास भवन की आधारशिला भी वर्चुअल माध्यम से रखी।
उन्होंने कहा कि आईटीआई में तीन नए ट्रेड खोले जाएंगे । अटल टनल रोहतांग के खुल जाने से पर्यटन गतिविधिया बढ़ गयी है ऐसे में जिले के हर क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिये संरचनात्मक ढांचे को विकसित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन जगह चिन्हित करेंगा और जगह जगह पार्किंग व केपेटेरिया का निर्माण किया जायेगा । साथ ही कोई किसान अपनी निजी जमीन देता है वहाँ केफ़ेटेरिया बनाया जायेगा व किसान को 15 हज़ार प्रति माह जमीन का किराया दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिले में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के स्नो फेस्टिवल मनाया जायेगा ,ताकि बाहर से आने वाले पर्यटक आकर्षित होंगे। उन्होंने जिले के लोगो से आह्वान किया कि होमस्टे व संरचनात्मक ढांचे का विकसित कर पर्यटन को बढ़ावा दे।
उन्होंने बताया कि उदयपुर मण्डल अब 4 जी जिओ नेटवर्क से अब जुड़ गया है। इसके लिए उन्होंने जिओ टेलिकम्युनिकेशन के अधिकारियों का भी आधार जताया तथा क्षेत्र में बेहतर सड़क।सुविधाओं के लिए बीआरओ के अधिकारियों का भी आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर टीएसी सदस्य शमशेर, अधिषासी अभियंता बीएस नेगी, नायब तहसीलदार शांता कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। कोविड -19 को देखते हुए यह कार्यक्रम अधिकारियों की सीमित उपस्थिति तथा सामाजिक दूरी के नियम की ध्यान में रखते हुए सम्पन्न हुआ।
सहायक लोक सम्पर्क अधिकारी।
केलांग।