नौजवान क्या सिर्फ रैलियों में ले जाने के लिए हैं : Ramesh Bhardwaj

0

नमस्कार🙏

गूगल से पता चला है कि ड्रोन की क्षमता (227 kg) है,  ट्रक या जीप की क्षमता कई टन है।

ड्रोन का इस्तेमाल माल करने से ट्रक और जीप मालिको का कारोबार ठप हो सकता है।

लगता है मोदी जी अपने मित्रों को एक और तोफा देना चाहते हैं, जिससे ड्रोन और उद्योगपतियों का कारोबार बढ़े और अन्य जनता का कारोबार ठप हो जाए। और इन कंपनियों में “Use And Throw” की पॉलिसी तो बरकरार रहेगी, और इसके ऊपर कुछ एक नेताओं का पूरा हाथ हैं। (हालांकि भारत निर्माण में, उद्योपतियों का योगदान बहुमूल्य)

नौजवानों का भविष्य सुरक्षित हो, के लिए चुनाव लडा है, लेकिन मुझे पता है, किन्हीं कारणों की वज़ह से जानता ने वोट नहीं दिए हैं।

कोई बात नहीं, पांच वर्ष और देख लो, ज़रूरत पड़ी तो मैं फिर नौजवानों के भविष्य के लिए मैदान में उतरूंगा।

जय हिन्द, जय भारत,

“नौजवान केवल रैलियों में ले जाने के लिए नहीं हैं, उनका भविष्य सुरक्षित हो”

रमेश चन्द भारद्वाज
सार्वजनिक कार्यकर्ता, लेखक* एवं विचारक
लेखक : हिमाचल विकास योजना (भारत के लिए)

प्रत्याशी : बहुजन समाज पार्टी, सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र – 2022.

टॉपर – जनता के द्वारा ऑनलाइन वोटिंग के माध्यम से दिया गया प्रत्याशी – मंडी लोकसभा क्षेत्र उपचुनाव – 2021 – राष्ट्रीय लोकनीति पार्टी।

प्रदेश सह सचिव – हिमाचल दिव्यांग कल्याण सभा, सरकाघाट, मंडी (हि.प्र.)

सम्मानित – भारत की जनरेटर उत्पादन “नंबर वन” कंपनी में – नए नियमों को खोजने, बनाने और लागू करने के लिए CMD के द्वारा सम्मानित।

एक हज़ार से भी ज्यादा सर्वहित समस्याओं पर काम चालू।

यहां उपलब्ध हैं कुछ एक सामाजिक काम :

https://m.facebook.com/groups/11 (My Individual Contribution For The Growth Of India)

Leave A Reply

Your email address will not be published.