सभी योग्य व्यक्तियों को पेंशन का लाभ देने हेतु सामाजिक कार्यकर्ता रमेश भारद्वाज ने रणनीति बना कर भेजी मुख्यमंत्री को

0

टिहरा/मण्डी

सभी को मिले पैंशन, जिसके लिए वो योग्य है – मुख्यमंत्री को सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से सार्वजनिक कार्यकर्ता रमेश चन्द उर्फ रमेश भारद्वाज ने भेजी बनाकर रणनीति।

अभी भी हमारे समाज में ये देखा जा रहा है, कि काफी लोगों को अभी भी पैंशन नहीं मिल रही है, जिस के वो हकदार है, जैसे की विधवा पेंशन, बुढ़ापा पेंशन इत्यादि इत्यादि। अगर पैंशन लगती भी है, तो वो काफ़ी देर से लगती है, और बहुत भाग दौड़ करना पड़ती करना पड़ती है। सार्वजनिक कार्यकर्ता एवम् लेखक – रमेश चन्द उर्फ रमेश भारद्वाज ने, मुख्यमंत्री को कुछ ऐसी रणनीति बना कर भेजी है, अगर सबंधित विभाग उस को अमल में लाता है, तो एक महीने के भीतर उन सभी लोगों को पेंशन लग जाएगी, जिस के वो हकदार है। यही नहीं, अगर इस रणनीति को, सबंधित अधिकारी फॉलो करते हैं, तो सबंधित लोगों को बिना किसी देर के पैंशन लग जाया करेगी, जैसे विधवा या बुढ़ापा पेंशन। काफी लोगों ने, जो की निजी या किसी और क्षेत्र में काम कर रहे है, जिनमें मुख्यतौर पर श्री/श्रीमती यशपाल, राजू, अलंकृत, बलबीर, मनीषा, प्रकाश, बलदेव, नेहा, अमर सिंह, कौशल, प्रताप सिंह, देश राज, विजय, अजय, हकम चंद पठानिया, भागी रथ, शांता,गरीब दास, इत्यादि लोगों ने इसकी प्रशंशा की है, और मुख्यमंत्री जी से अनुरोध किया की वो इस रणनीति को अमल में लाए।

जिस किसी भी व्यक्ति को इस रणनीति की प्रतिलिपि चाहिए हो, वो कृपया अपने व्हाट्सएप नंबर से, मेरे व्हाट्सएप नंबर 7018541370 पर केवल “पैंशन” लिख कर भेजें, और उन्हें इस रणनीति की प्रतिलिपि मिल जायेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.