मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के निर्णय का स्वागत किया स्वाभिमान पार्टी के जिलाध्यक्ष रमेश भाऊ ने, सतर्क रहने को भी कहा

नियम कानून बनाने से पहले पक्ष विपक्ष दोनों के हितों की रक्षा के बारे में विचार करना चाहिए

0

स्वाभिमान पार्टी के जिला अध्यक्ष रमेश भाऊ ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा आबादि देह जमीनों के हकूक कब्जा धारियों को दिऐ जाने के निर्णय का स्वाभिमान पार्टी स्वागत करती है परंतु पार्टी सरकार को अगाह करती है कि इस कानून की आड़ में जो हिमाचल प्रदेश के निवासी कारोबार तथा नौकरी आदि के लिए प्रदेश से बाहर चले गए हैं और उनकी जो जमीने 4 मरले, 10 मरले ,5-7 करनाल आबादीदेह हिमाचल में है और उस पर किरायेदार या आस पडोस के लोग कब्जा बता कर अपने नाम करवा सकते है ऐसी स्धिति पर उनके हकों पर कुठाराघात होगा।

स्वाभिमान पार्टी के जिलाध्यक्ष रमेश भाऊ ने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करें की राजस्व विभाग बिना खोजबीन किए और कोई भी तत्काल निर्णय ना ले ताकि प्रदेशवासियों के हकों की रक्षा हो सके उदाहरण के लिए पोंग डैम तथा भाखड़ा डैम से विस्थापित जमींदार आज भी धक्के खा रहे हैं उनकी जमीने भी चली गई और उनको रहने के लिए आसरा भी नहीं मिल रहा है । उन्होने कहा कि1972 के मुजारा एक्ट के अनुसार प्रदेश के 1:62 लाख लघु जिम्मेदार जिनकी जमीने चली गई थी ,उनमें से कई लोग भूमि हीन हो गऐ उन्हे कृषि प्रमाणपत्र भी नहीं मिलता ।

उन्होंने कहा कि आज तक लघु जिमीदारों को सरकार मुआवजा नहीं दे पाई । उन्होंने कहा कि स्वाभिमान पार्टी सरकार से अनुरोध है कि कोई भी नियम कानून बनाने से पहले पक्ष विपक्ष दोनों के हितों की रक्षा के बारे में विचार करना चाहिए।bhau

Leave A Reply

Your email address will not be published.