‘दूध मांगे तो खीर देंगे-कश्मीर मांगे तो चीर देंगे” के रचयिता चीफ एडिटर रमेश भाऊ का यह नारा इतिहास बन गया
DONATE & SAVE LIVES
सन 1971 में जब भारत पाकिस्तान युद्ध चल रहा था तब चीफ़ एडिटर HR Media Group श्री रमेश भाऊ तत्कालीन लोकप्रिय समाचार पत्र *वीर प्रताप* के संवाददाता थे।
तब उन्होंने एक लेख लिखा था कि *दूध मांगे तो खीर देंगे यदि कश्मीर मांगा तो चीर देंगे।*
उन्होंने लिखा था कि पाकिस्तान हमारा छोटा भाई है। अगर उसे भूख लगेगी तो हम स्वादिष्ट खीर देकर उसकी भूख हटाएंगे लेकिन यदि वह कश्मीर मांगे तो चीर देंगे।
यह नारा इतना लोकप्रिय हुआ कि भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण विभाग ने कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक रेलवे स्टेशनों पर हर नगर में बड़े-बड़े होर्डिंग्ज़ लगाए दिए।
इस लेख से प्रभावित हो कर तत्कालीन सर्वाधिक लोकप्रिय समाचारपत्र वीर प्रताप ने श्री रमेश भाऊ को सम्मानित किया था। तत्कालीन मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश डॉक्टर यशवंत सिंह परमार भी विशेष रूप से पालमपुर आए और रमेश भाऊ को अपना आशीर्वाद देकर निहाल किया। यह नारा इतिहास के पन्नों पर अंकित हो चुका है।