रमेश रॉव प्रदेश सचिव हिमाचल कांग्रेस एवं प्रभारी भरमौर पांगी विधानसभा ने खड़े किये सवाल

उच्च न्यायालय ने सरकार की व्यवस्था पर सवाल उठाए : Ramesh Rao

0

रमेश रॉव प्रदेश सचिव हिमाचल कांग्रेस एवं प्रभारी भरमौर पांगी विधानसभा ने खड़े किये सवाल

INDIA REPORTER TODAY.COM
BAIJNATH : JOHNY KHAN
जब प्रदेश सरकार कोरोना महामारी से निपटने में पूरी तरह विफल हो गई, हिमाचल कोरोना के मामलों में देश के नम्बर वन पर आ गया, प्रदेश की राजधानी कोरोना से धराशाही हो गई…उधर उच्च न्यायालय ने  सरकार की व्यवस्था पर सवाल उठाए .. दूसरी और विपक्ष ने सत्र न होने पर सवाल खड़े किये, और जय राम सरकार को सवालों के जबाब न देने के डर के आरोप जड़ें तो आनन-फानन में प्रदेश के मुखिया महांदय जी अपनी नाकामी को छुपाने के लिए विपक्ष पर बरसने लगे, और अपने आईटी सैल को खुली छुट बोल कर, आम जनता और विपक्ष द्वारा पूछे गए सोशल मीडिया के सवालों पर पलटवार करने की सलाह देने की बात करने लगे.. जो इतने उच्चे पद पर बैठे लोगों को बोलना शोभा नहीं देता..
जनता को यह बात रास नहीं आ रही हैं, जबसे माननीय मुख्यमंत्री मोहदय जी ने आईटी सेल को खुली छूट की बात की है, तभी से शोशल मीडिया में भाजपा की ओर से फे़क आॅडियों से विपक्ष के नेताओं की अभद्र पोस्ट बना के डाली जा रही है.. और अभद्र टिप्पणियां की जा रही है,. जो शर्मनाक और निन्दनीय है। क्या हमेँ बतायेगे मुखिया जी, की आपका आईटी सेल इतना कमजोर हो चुका जिसे सरकार रहते हुए भी, सवाल जवाब देने के लिए फेक आॅडियों का सहारा लेना पड़ रहा है, इससे क्या आप जनता की आवाज विपक्ष यानि कांग्रेस को रोक पाएंगे,..आप प्रदेश के ऐसे मुखिया जो अपने प्रदेश की जनता को घर में रहने की सलाह दे और कार्यक्रमों में 50 से ज्यादा लोग न हो.. की बात बोल कर खुद जम्मू में चुनाव प्रचार करने में लगे थे, ..
कोरोना की एक-एक बढ़़ोंत्री.. पर आपने न् जन मच, न ंअपनी राजनीतिक जनसभाओं, न उद्घाटनों
का नाम न लेकर आपने प्रदेश की आम जनता की शादियों को जिम्मेदार ठहराया.. जो सरासर गलत बात थी. आईटी सेल से विकास नही होगा न ही स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार होगा.. वो आपको खुद देखना होगा, और उसमें सुधार लाना पडेंगा..
बल्कि घुमारवीं जैसे अस्पताल में 36 पहले मरे लोगों को आईसोलेट करने जैसे केस सामने आएंगे… जो सरकार और प्रशासन की व्यवस्था की पोल खोल रहा है…

Leave A Reply

Your email address will not be published.