सांसद ने मंडी मे किया स्वतन्त्रता सेनानी रानी खैरगढ़ी की प्रतिमा का अनावरण
रानी खैरगढ़ी के नाम से विख्यात मंडी की रानी ललिता कुमारी महान स्वतन्त्रता सेनानी थी
सांसद ने मंडी मे किया स्वतन्त्रता सेनानी रानी खैरगढ़ी की प्रतिमा का अनावरण
INDIA REPORTER NEWS
MANDI : AJAY SEHGAL
सांसद राम स्वरूप शर्मा ने नगर निगम मंडी मेस्कोडी पल चोक पर स्थापित स्वन्त्र्ता सेनानी रानी खैरगढ़ी की प्रतिमा का मंगलवार को विधिवत अनावरण किया 1
इस अवसर पर सांसद ने ने सभी मंडी वासियों को बधाई देते हुए कहा की रानी खैरगढ़ी के नाम से विख्यात मंडी की रानी ललिता कुमारी महान स्वतन्त्रता सेनानी थी , जिन पर छोटी काशी को गर्व है 1 यहाँ उनकी प्रतिमा स्थापित करने का उदेश्यउनकी स्मृतियों को नमन करना व नई पीढ़ी को देश की स्वतन्त्रतामे उनके योगदान से अवगत करवाना है I
मंडी की रानी ललिता कुमारी को लोग रानी खैरगढ़ी के नाम से जानते हैं , क्योंकि उनके मायके उत्तर प्रदेश के खैरगढ़मे थे 1 उन्होने कहा की जरूरी है की हमारी युवा पीढ़ी अपने समृद्ध इतिहास व महान हस्तियों के जीवन से परिचित हों 1उनके प्रेरणादायी जीवन से सीख लेकर राष्ट्र निर्माण मे अपना योगदान दें 1 प्रदेश सरकार का प्रयास है की महत्वपूर्ण जगहो पर माहनस्वतन्त्रतासेनानियो,वीर वीरांगनाओं की प्रतिमाएँ स्थापित कर लोगों को अपनी विरासत्व महान हस्तियों से रूबरू करवाया जाए 1
सान 1912 के करीब रानी खैरगढ़ी ने अपना राज वैभव त्याग कर क्रान्ति की राह अपनाई थी 1 उन्होने राष्ट्रीय स्वाधीनता संग्राम मे कूद कर क्रांतिकारियों का साथ दिया 1 वे उनकी आर्थिक मदद करती थी 1 क्रांतिकारियों की मदद करने पर अंग्रेजों ने उन्हे रियासत से निकाल दिया था ,इसके बाद वे लखनऊ गयी व असहयोग आंदोलन मे भी भाग लिया 1
इस अवसर पर उपायुक्तऋग्वेद ठाकुर, जिला परिषद अध्यक्ष पाल वर्मा , लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता अजय गुप्ता व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे 1
अजय सहगल ( मंडी )