वास्तुकार जनता और नगर एवं ग्राम योजना विभाग के बीच की कड़ी है – रसिक शर्मा मंडलीय नगर अवं ग्राम योजनाकार कुल्लू

नगर एवं ग्राम योजना विभाग कुल्लू ने आयोजित की कार्यशाला

0

नगर एवं ग्राम योजना विभाग कुल्लू ने आयोजित की कार्यशाला

Munish Koundal, Chief Editor

MUNISH KOUNDAL

CHIEF EDITOR

वास्तुकार जनता और नगर एवं ग्राम योजना विभाग के बीच की कड़ी है – रसिक शर्मा मंडलीय नगर अवं ग्राम योजनाकार कुल्लू

जिला परिषद् भवन के हाल में नगर एवं ग्राम योजना विभाग द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिस में जिला कुल्लू के प्राइवेट वास्तुकारों को बुलाया गया था. नगर एवं ग्राम योजना विभाग की तरफ से मंडलीय नगर अवं ग्राम योजना अधिकारी रसिक शर्मा कुल्लू के सहायक नगर अवं ग्राम योजना अधिकारी अमन सिपहिया मनाली के प्लानिंग अधिकारी पुष्पराज के आलावा तकनीकी विंग के अधिकारी शामिल रहे. कुल्लू जिला के प्राइवेट वास्तुकारों में कुल्लू वैली इंजीनियर एवं आर्किटेक्ट्स एसोसिएशन के प्रधान निहाल ठाकुर, महासचिव अंशुल पराशर, संयुक्त सचिव मोहन कपूर के आलावा एसोसिएशन के बाकी सदस्य भी शामिल थे।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए रसिक शर्मा ने कहा की वास्तुकार जनता और नगर एवं ग्राम योजना विभाग के बीच की महत्वपूर्ण कड़ी है. वास्तुकारों के माध्यम से ही हम जनता से जुड़ पाते हैं और ज़िले को बेहतर ढंग से सुन्दर और व्यवस्थित बनाने में मदद कर सकते हैं।
रसिक शर्मा ने आगे जानकारी देते हुए बताया की नगर अवं ग्राम योजना विभाग की भविष्य में भी आपसी संवाद से हम नियम और क़ानून व्यवस्थित ढंग से निर्माण के लिए बना है. फिर भी अगर इस में कुछ खामियां है तो उन्हें हम दूर करने की कोशिश करेंगे।
उन्होंने बताया की धारा 16 c के अंतर्गत कोई भी ज़मीन खरीदने से पहले नगर एवं ग्राम योजना विभाग से ज़मीन का नक्शा(सबडिवीज़न ) पास करा कर ही रजिस्ट्री करे ताकि मकान का नक्शा पास करने में दिक्कत न आये।
उन्होंने बताया की हिमाचल में ज्यादातर मुश्ततरिका खाते में ही ज़मीने हैं. जिस में पहले बाकि के हिस्सेदारों से अनापतिप्रमाण पत्र लेना पड़ता था. अगर किसी कारणवश अनापत्ति प्रमाणपत्र नहीं ले पते है तो अपने हलके के पटवारी से कब्ज़ा प्रमाणपत्र संलग्न करे. उन्होंने कहा की अगर किसी को सरकार द्वारा आवंटित २ बिस्वा या ३ बिस्वा भूमि है और उस पर भी नक्शा पास हो जायेगा। उस में भी हम सेट बैक में छूट देंगे. किसी को भी नक्शा पास करवाना है तो नगर अवं ग्राम योजना विभाग द्वारा रजिस्टर्ड वास्तुकारों से संपर्क कर सकते है. या हम से संपर्क है.
कुल्लू वैली इंजिनीर्स एवं आर्किटेक्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष निहाल ठाकुर ने रसिक शर्मा का धन्यवाद करते हुए कहा की नगर एवं ग्राम योजना विभाग में आयोजित कार्यशाला में वास्तुकारों के सुझावों को कार्यान्वित करने का आश्वासन दिया एसोसिएशन उस के लिए आभारी है।

उन्होंने कहा कि एसोसिएशन पहले से ही नगर एवं ग्राम योजना विभाग के निर्देशों के अनुसार काम करती आयी है। और आगे भी करती रहेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.