टोक्यो: भारतीय पहलवान रवि कुमार दहिया स्वर्ण पदक से सिर्फ एक कदम दूर हैं। गोल्ड के लिए उनका मुकाबला रूस के पहलवान जवुर यूगेव से शुरू हो गया है।
रवि ने की वापसी, दो अंक की ली बढ़त, अब दहिया 4-7 से पीछे हैं।
रवि 2-7 से पीछे
रूसी पहलवान लगातार रवि को छका रहे हैं। इस वक्त रवि 2-7 से पीछे चल रहे हैं।
रवि 2-5 से पीछे
रूस के पहलवान ने फिर बनाई बढ़त, रवि 2-5 से पीछे हो गए हैं।
पहले दौर में रवि 2-4 से पीछे
रवि 0-2 से पीछे चल रहे हैं। इसके बाद फिर स्कोर 2-2 से बराबर हो गया। फिर रवि 2-4 से पीछे हो गए।
दहिया ने बुधवार को पुरुषों के 57 किग्रा भार वर्ग के सेमीफाइनल में कजाखस्तान के नूरीस्लाम सानायेव को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। बता दें कि दहिया पर पूरे देश की निगाहें टिकीं हैं। वहीं, जवुर ने सेमीफाइनल में इरान के रेजा अत्री को 8-3 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। जवुर साल 2018 और 2019 विश्व चैंपियनशिप में गोल्ड जीत चुके हैं। बता दें कि रवि ओलंपिक में पदक जीतने वाले भारत के पांचवें पहलवान होंगे। रवि से पहले भारत की ओर से केडी जाधव, सुशील कुमार, योगेश्वर दत्त और साक्षी मलिक ओलिंपिक में पदक जीत चुके हैं।