Senior Journalist रविन्द्र सूद की जनहित को समर्पित पत्रकारिता को सलाम! लापरवाह अधिकारियों को आनी चाहिए शर्म

0

पत्रकारिता जनहित की

RAJESH SURYAVANSHI
Editor-in-Chief

पालमपुर के रविंद्र सूद जी सीनियर जर्नलिस्ट एक ऐसे पत्रकार है जो हमेशा ही जनहित की पत्रकारिता करते हैं न कि अपने हित के लिए या किसी पार्टी के लिए…
संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर जी ने लोकतंत्र के जिस चौथे स्तंभ की बात की थी उसका अनुसरण करते हुए रविंद्र सूद जी हमेशा ही जनहित के मुद्दे उठाते हैं।
इन्होंने कभी भी अपने हित के लिए पत्रकारिता का इस्तेमाल नहीं किया ।
Police station Palampur के पास पिछले लगभग एक डेढ़ साल से सड़क का बुरा हाल था तथा वहां पर सड़क के खड्डों में कीचड़ और पानी भरा रहता था तथा दुपहिया वाहनों के लिए यह विशेष मुसीबत का कारण था। पैदल चलने वालों के लिए भी जब बरसात होती थी वहां पर बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था ।
विभाग को कई बार जताया गया परंतु दो विभागों की आपसी खींचतान में यह कार्य नहीं हो सका । लटकता ही रहा।
अंततः रविंद्र सूद जी ने “The Tribune” में एक जबरदस्त न्यूज़ लगाई जिसकी वजह से DC महोदय ने संज्ञान लिया तथा तुरंत ₹ दो लाख स्वीकृत करके काम को तुरंत करवाने के निर्देश दिए ।

नगर निगम के कमिश्नर Mr महाजन ने भी तुरंत संज्ञान लेते हुए इस कार्य को अति शीघ्र करवाने मैं अपने दिलचस्पी दिखाई तथा यह कार्य एक हफ्ते के अंदर संपन्न हो चला है जिसे सरकार के दो बड़े-बड़े विभागों ने दो साल तक तक लटकाए रखा तथा जनता की परेशानियों को ताक पर रख कर कुम्भकर्णी नींद में सोए रहे।

यह सोच कर भी हैरानी होती है कि जनहित से जुड़े मुद्दों को सरकारी अधिकारी जानबूझ कर नज़रंदाज़ करते हुए मात्र राजनीतिज्ञों की चाटुकारिता को ही अपनी नौकरी का परम उद्देश्य समझते हैं जबकि उनके पास संसाधनों की कोई कमी नहीं है, कमी है तो सिर्फ इच्छाशक्ति की।

PWD विभाग का तो यह हाल है कि जब सड़क में एक छोटा सा गड्ढा पड़ जाए तो उसे रिपेयर करने का कष्ट नहीं करते और धीरे-धीरे सारी सड़क में गहरे गड्ढे पड़ जाते हैं जो जानलेवा साबित होते हैं। फिर उसी सड़क पर लाखों रुपया खर्च कर दिया जाता है। किंकर्तव्यविमूढ़ता का इससे बड़ा उदाहरण कहीं देखने को नहीं मिलता।

इसके लिए विभागीय अधिकारियों समेत ब्यूरोक्रेट्स और राजनीतिज्ञ भी पूरी तरह ज़िम्मेदार हैं।

हम सभी को यह समझना चाहिए कि पत्रकारिता का बहुत महत्व है तथा अगर जनहित में इसका इस्तेमाल किया जाए तो यह बहुत शक्तिशाली होती है। इसकी बहुत वैल्यू है बशर्ते उसे अपने हित के इलावा जनहित के लिए इस्तेमाल किया जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.