अंतर्राष्ट्रीय रेफरी दिनेश स्वीडन में चमके

Refree dinesh shines in sweden

0

अंतर्राष्ट्रीय रेफरी दिनेश स्वीडन में चमके
हैंडबॉल के अंतरराष्ट्रीय रेफरी दिनेश सिंह राजपूत स्वीडन में छाए हुए हैं ।दिन में 8 से 10 टीम को खिला रहे दिनेश की जजमेंट का हर कोई कायल है। दिनेश ने बताया कि पार्टीले हैंडबाल वर्ल्ड कप में दिनचर्या काफी व्यस्त है और सुबह होते ही ग्राउंड में मैच शुरू किए जा रहे हैं। दिनेश ने बताया कि हैंडबॉल संगठन द्वारा उन्हें यह मौका दिया गया है जिसका वे तह दिल से शुक्रगुजार हैं ।दिनेश ने बताया की हिम्मत और जज्बा हो तो कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। दिनेश के बचपन में ही पापा शेर सिंह का निधन हो गया था और अपनी बुआ के घर लपियाना में दसवीं की पढ़ाई करने के बाद ढलियारा कॉलेज से ग्रेजुएशन की। अच्छा खिलाड़ी होने पर विश्वविद्यालय से फिजिकल एजुकेशन में डिग्री हासिल की और हैंडबॉल का राष्ट्रीय खिलाड़ी होने पर नेशनल इंस्टीट्यूट आफ स्पोर्ट्स पटियाला में 2 वर्ष का डिप्लोमा कर कोच बन गया। जीएवी कांगड़ा में नौकरी के दौरान ए ग्रेड रेफरी का कैंप एन आई एस पटियाला में लगाया और परिणाम स्वरूप नेशनल गेम्स में रेफरी करने का मौका मिला ।अब इंटरनेशनल स्तर पर रेफरी कर रहा हूं । परिवार के सहयोग और नेशनल फेडरेशन आफ हैंडबाल के योगदान से ही संभव हो पाया ‍ है

Leave A Reply

Your email address will not be published.