सामाजिक संस्थान री इमेजिन जिंदगी के सदस्यों ने उपायुक्त कुल्लू को सौंपा ज्ञापन
ब्लड बैंक में ब्लड सेपरेटर यूनिट इंसटाल की रखी मांग
सामाजिक संस्थान री इमेजिन जिंदगी के सदस्यों ने उपायुक्त कुल्लू को सौंपा ज्ञापन
ब्लड बैंक में ब्लड सेपरेटर यूनिट इंसटाल की रखी मांग
कुल्लु
जिला कुल्लू में कार्यरत संस्था री इमैजिन जिंदगी के अध्यक्ष क्रिस ठाकुर व संस्था के सदस्यों ने आज उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें मांग की गई है कि कुल्लू ब्लड बैंक में जल्द से जल्द ब्लड सेपरेटर यूनिट इंस्टॉल किया जाए जिससे यहां जरूरतमंद मरीजों को प्लेटलेट्स व प्लाज्मा की सुविधा मिल सके । जिला कुल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल में जब भी किसी मरीज को प्लाज्मा व प्लेटलेट्स की आवश्यकता पड़ती है तो ब्लड सेपरेटर यूनिट के ना होने के कारण उन्हें मजबूरन शिमला चंडीगढ़ या मंडी रेफर किया जाता है जिससे कई मरीजों को जिनकी हालत अच्छी नहीं होती है और तुरंत प्लेटलेट्स व प्लाज्मा ना मिलने के कारण रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं इसी संदर्भ में आज सामाजिक संस्था री इमैजिन जिंदगी के सदस्यों ने उपायुक्त कुल्लू से ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि जल्द से जल्द कुल्लू जोनल हॉस्पिटल में एक ब्लड सेपरेटर यूनिट इंस्टॉल किया जाए ताकि मरीजों को परेशानी ना झेलना पड़े । गौर रहे सामाजिक संस्था री इमैजिन ज़िंदगी रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करते आ रहे हैं और अब तक 15000 से ज्यादा लोगों को कुल्लू ,मंडी, शिमला ,चंडीगढ़ व दिल्ली आदि अस्पतालों में जरूरतमंद मरीजों को रक्त मुहैया कराने में दिन रात मेहनत करते आए हैं। उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द ब्लड बैंक में ब्लड सेपरेटर यूनिट इंस्टॉल किया जाएगा ताकि ज़रूरतमंद मरीज़ों को मदद मिल सके ।