री इमेजिन ज़िंदगी संस्था को कोविड में उत्कृष्ट सेवाओ के लिए किया सम्मानित

0

Munish Koundal, Chief Editor
MUNISH KOUNDAL
CHIEF EDITOR

RE IMAGINE ज़िन्दगी संस्था ज़िला संयोजिका दुर्गा वाहिनी विश्व हिंदू परिषद कुल्लु इकाई श्रुति कश्यप को कोविड में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए आज रोट्रेक्ट व रोटरी क्लब मनाली द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान मनाली के सभागार में भव्य आयोजन में प्रोत्साहन 2021 ” Pride of Manali ” से सम्मानित किया गया |

श्रुति कश्यप ने कोविड के दौरान अनेकों संस्थाओं के साथ मिलकर ज़िला कुल्लु ही नहीं बल्कि शिमला , मंडी , नेरचौक अस्पतालों में ज़रूरतमंद मरीज़ों को समय पर रक्त का प्रबंध कर निःस्वार्थ सेवाएं दी है और आज भी ज़िला कुल्लु अस्पताल में कोविड वैक्सीन में अपनी सेवाएं प्रदान कर देवभूमि कुल्लु का नाम रोशन कर रही है ।।

Leave A Reply