जिसके सिर ऊपर तू स्वामी, सो दुख कैसा पावे

विश्वास रखे , सब ठीक होगा,

0

जिसके सिर ऊपर तू स्वामी, सो दुख कैसा पावे

INDIA REPORTER TODAY

RAJ NAGPAL

हवाई जहाज उड़ान भरने पर था सभी यात्री अपनी -अपनी सीट पर बैठे थे। सामने की सीट पर एक 6 साल की बच्ची बैठी थी उसके बगल में एक युवक भी बैठा था। हवाई जहाज ने धीरे धीरे हवाई पट्टी पर दौड़ना शूरू किया और कुछ ही देर में वह आसमान से बाते करने लगा ….हवाई जहाज जैसे ही ऊपर की उड़ा सभी आनंद से विभोर हो गये …तभी अचानक हवाई जहाज में हलचल हुई …हवाई जहाज हवा में डगमगाने लगा सभी यात्री भगवान को याद करने लगे चिल्लाने लगे । वह युवक भी सहम गया और चिल्लाने लगा लेकिन देखता क्या है कि उसके बगल में बैठी नन्ही सी बच्ची एक दम शांत बैठी है उसके चेहरे पर डर नहीं है। थोड़ी देर हवाई जहाज डगमगाने के बाद सामान्य रफ्तार में आ गया …वह युवक बड़ा अचंभित था कि इतना सब कुछ होने पर भी वह बच्ची डरी नहीं उसे लगा कि शायद उसे खतरे का भान ही न हो इसलिए उसनेे पूछा – “बेटा आपको पता है क्या हो रहा था” बच्ची ने कहा- हाँ मुझे पता है हवाई जहाज खतरे में था” युवक फिर आश्चर्य हुआ उसने फिर पूछा- ” पता होने के बाद भी आपको डर नहीं लगा ” बच्ची ने बहुत सुंदर जवाब दिया कहा – ” हवाई जहाज के पायलेट मेरे पापा हैं उन्हें पता है कि मैं हवाई जहाज में हूँ और वो कभी मेरा नुकसान नहीं होंगे देंगे ” युवक बस एक टक उसकी ओर देख रहा था …सोच रहा था इतनी छोटी सी बच्ची कितनी बड़ी बात कह गयी यह विश्वास हम बढ़ों में क्यों कम हो जाता हैं जब पता हैं कि इस संसार को चलाने वाले ईश्वर हैं। वो हमारे माता- पिता हैं वो कभी हमारा बुरा नहीं करेंगे ….

विश्वास रखिये …सब कुछ ठीक होगा ….ये अंधेरा भी छटेगा …फिर नयी सुबह होगी ….
सब कुछ मंगल होगा ….
ईश्वर सबकी रक्षा करेंगे …

विश्वास रखे , सब ठीक होगा !ल
🌷🌷A

Leave A Reply

Your email address will not be published.