घायल गाय को किया rescue

1
Munish Koundal, Chief Editor
MUNISH KOUNDAL
CHIEF EDITOR

पिछले कुछ दिनों पहले बसतोरी गांव की तरफ जाने वाले रास्ते के किनारे एक बेसहारा गाय को अज्ञात लोगों द्वारा छोड़ गया था. गाय का जिसका पिछला हिप वाला हिस्सा मे काफी अंदरूनी चोट आई है .

गाय ऐसी जगह पर छोड़ कर गए थे आगे पीछे ना तो घास की व्यवस्था ना ही पानी कोई व्यवस्था थी जिस वजह से बेसहारा गाय का जीना भी मुहाल हो गया.

स्थानीय लोगों द्वारा कार सेवा दल संस्था को दी जानकारी दी गई संस्था के अधिकारियों और स्थानीय लोगों की मदद से आज इस गाय का रेस्क्यू किया गया और अब इसे सुरक्षित जगह रखा गया जहां घास ,पानी व इलाज की पूरी व्यवस्था रहेगी.

Leave A Reply