शर्मनाक! कोई प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचा राइफलमैन राजकुमार को अंतिम श्रद्धांजली देने

0
DENTAL RADIANCE HOSPITAL
DENTAL RADIANCE HOSPITAL, PALAMPUR

असम राइफल्स में सेवाएं दे रहे थुरल निवासी राइफलमैन की हृदय गति रुकने से मौत

VIJAY SOOD

VIJAY SOOD
SENIOR PRESS CORRESPONDENT

शनिवार 11.02.2023 को असम राइफल्स में बतौर राइफलमैन ड्यूटी पर तैनात राज कुमार को दिल का दौरा पड़ा, उनको तुरंत मिलिट्री हॉस्पिटल कोलकाता पहुंचाया गया लेकिन डॉक्टर्स की भरपूर कोशिश के बाबजूद उनको बचाया नहीं जा सका।

सोमवार को उनके पैतृक गांव थुरल में आर्मी सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।

मौके पर अंतेष्टि के समय जो लोग मौजूद थे उन्होंने बताया कि प्रशासन की तरफ से कोई भी नुमायंदा इस दौरान मौजूद नहीं था।

हालांकि मृतक के साथ आई सैन्य टुकड़ी के अधिकारी वहां मौजूद लोगों से पूछते रहे कि कोई सरकार का नुमायदा यहां पर मौजूद है तो कृपा कर के दिवंगत आत्मा को पुष्पांजलि भेंट कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दें। जो की प्रोटोकॉल का नियम है।

इस बात की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है जो कि एक शर्म की बात है। पूरे गांव में शोक की लहर है।

अभी कुछ वर्ष पहले इनके जायेष्ठ पुत्र का भी स्वर्गवास हो गया था,, उस सदमे से अभी उभरे भी नही थे, भगवान को क्या मंजूर था एक और परिवार का सदस्य स्तंभ, मुखिया जिस पर पूरा परिवार निर्भर था अपनी पत्नी और बेटे को रोता बिलखता छोड़ गया।

भगवान परिवार को इस दुखद घड़ी को सहन करने की शक्ति दे और दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में विशेष स्थान प्रदान करे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.