शहीद रिंगजिन दोरजे की पत्नी को एसएसएफ संस्था ने किया सम्मानित 

0

शहीद रिंगजिन दोरजे की पत्नी को एसएसएफ संस्था ने किया सम्मानित 

स्पीति के चिचिम गांव में सम्मान  एंड सलाम फाउंडेशन ( एसएसएफ) संस्था ने शुक्रवार को  शहीद सूबेदार रिगजिन दोरजे की पत्नी  के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

ने शहीद रिगजिन दोरजे की पत्नी को सम्मानित । इस मौके पर संस्था ने राज्य अध्यक्ष  दिगम्बर सिंह राणा ने बताया कि 17 सितंबर 2018 को लद्दाख  में माउंटेनरिंग के लिए 9 सदस्यों की टीम में रिगजिन दोरजे में शामिल थे । अचानक हिमसखलन होने के कारण सारे सदस्य इसकी चपेट में आ गए। रिगजिन ने अपने सभी साथियों को रेस्क्यू कर दिया लेकिन खुद सुरक्षित नहीं बच पाए। इस मौके पर डीएसपी रोहित मृगपुरी, एसएसएफ संस्था के वाइस चेयरमैन मनोज ठाकुर, विजय शर्मा, अजय नेगी, मोहम्मद नसरीन,अमित ठाकुर, राजेंद्र, रिजवान, अमर, आनंद और मोंटी सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।
जारीकर्ता APRO KAZA

Leave A Reply