गोपालपुर अस्पताल में आरकेएस बजट पास

0
Dr S K Sharma
Dr K S SHARMA, DIRECTOR
Dr S K Sharma
Dr. Swati Katoch Sood, & Dr. Anubhav Sood, Gems of Dental Radiance
DENTAL RADIANCE HOSPITAL PALAMPUR TOUCHING SKY
DENTAL RADIANCE
Dr. Sushma Sood, Lead Gynaecologist
Dr. Sushma women care hospital, LOHNA PALAMPUR

*गोपालपुर अस्पताल में आरकेएस बजट पास*

Er. VARUN SHARMA, BUREAU CHIEF, PALAMPUR, Mob : 9817 999992

रोगी कल्याण समिति, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालपुर की गवर्निंग बॉडी की बैठक आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम पालमपुर नेत्रा मेती की। बैठक में गवर्निंग बॉडी के सरकारी तथा गैर सरकारी सदस्य उपस्थित रहे.


बैठक में वर्ष 2024- 25 का वार्षिक अनुमानित आमदनी लगभग 16 लाख 292 रुपए जबकि वर्ष 2024- 25 के लिये अनुमानित व्यय लगभग 11 लाख 88 हजार 840 रुपए रखा गया है। इसमें मुख्य रूप से अस्पताल के लिए इनवर्टर व बैटरी के लिये 30 हजार, नयीं बिल्डिंग के लिए पेंट तथा का काम और पानी के नए टैंक के कार्य को सर्वसम्मति से पास किया गया। यह कार्य लोक निर्माण विभाग के माध्यम से करवाने और इस पर अनुमानित खर्चा 6 लाख 44 हजार 340 रुपए बताया गया।


बैठक में खंड चिकित्सा अधिकारी गोपालपुर,डॉ अनुपमा सिंह, चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अंजली अग्रवाल, टी आर कपूर व सभी अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.