शिक्षा बोर्ड से कोतवाली तक रोड अप्रैल में बन जायेगा स्मार्ट रोड : नैहरिया

ट्रिपल इंजन की सरकार ने धर्मशाला में बढाई विकास की रफ्तार

1

शिक्षा बोर्ड से कोतवाली तक रोड अप्रैल में बन जायेगा स्मार्ट रोड : नैहरिया

ट्रिपल इंजन की सरकार ने धर्मशाला में बढाई विकास की रफ्तार

25 करोड़ रूपये बनने वाले स्मार्ट रोड का विधायक ने किया निरिक्षण

RAJESH SURYAVANSHI
Editor-in-Chief
HR MEDIA GROUP

धर्मशाला! राज्य स्कूल शिक्षा बोर्ड से कोतवाली तक रोड अप्रैल तक स्मार्ट हो जायेगा. स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत बन रहे स्मार्ट रोड का मंगलवार को विधान सभा क्षेत्र धर्मशाला विधायक श्री विशाल नैहरिया ने नगर निगम महापौर श्री ओंकार नैहरिया और उप महापौर श्री सर्व चंद गलोटिया के साथ निरिक्षण किया. विधायक श्री विशाल नैहरिया ने नगर निगम और स्मार्ट सिटी परियोजना के अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुये लक्षित समय में स्मार्ट रोड का कार्य पुरा करने के निर्देश दिये. विधायक श्री विशाल नैहरिया ने कहा की शिक्षा बोर्ड से कोतवाली बाज़ार तक रोड अप्रैल में बनकर तैयार किया जायेगा. 25 करोड़ से बन रहे स्मार्ट रोड में स्मार्ट एलईडी लाइट स्थापित की जाएगी. वहीँ रोड के दोनों ओर वॉक-वे, कैमरे और डीजिटल इनफर्मेशन बोर्ड स्थापित किये जायेंगे. इसके आलावा रोड के दोनों ओर बिजली की तारों और पानी की पाइपों को ट्रेन्चेस में डाला जायेग।

विधायक श्री विशाल नैहरिया जी ने कहा कि धर्मशाला में ट्रिपल इंजन की सरकार ने विकास की रफ्तार बढाई है. माननीय प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी जी ने धर्मशाला को स्मार्ट सिटी का तोहफा दिया और माननीय मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने स्मार्ट सिटी के खाते में राज्य सरकार के हिस्से का बजट जमा किया और अब भाजपा समर्थित नगर निगम बनने पर स्मार्ट सिटी के कार्यों सहित धर्मशाला में एनी विकास कार्यों में तेजी आई है. इस मौके पर नगर निगम धर्मशाला के अधिकारी एंव स्मार्ट सिटी धर्मशाला परियोजना के अधिकारी मौजूद रहे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.