Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
TEERTHAN GHAATI GUSHAINI BANJAR
PARAS RAM BHARTI
हिमाचल प्रदेश जिला कुल्लु में उपमण्डल बंजार की दूर दराज ग्राम पंचायत मश्यार के सैंकड़ों ग्रामीणों को वर्षो बीत जाने के बाद भी आजतक सड़क सुविधा का लाभ नहीं मिल पाया है।प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निकलने वाली बरनागी से मशीयार सड़क का निर्माण कार्य 14 वर्ष बीत जाने के बाद भी पूर्ण नही हो पाया है। र(परस राम भारती):-
हिमाचल प्रदेश जिला कुल्लु में उपमण्डल बंजार की दूर दराज ग्राम पंचायत मश्यार के सैंकड़ों ग्रामीणों को वर्षो बीत जाने के बाद भी आजतक सड़क सुविधा का लाभ नहीं मिल पाया है।प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निकलने वाली बरनागी से मशीयार सड़क का निर्माण कार्य 14 वर्ष बीत जाने के बाद भी पूर्ण नही हो पाया है।
गौरतलब है कि बरनागी से मशियार सड़क का निर्माण कार्य 24 मार्च 2007 को शुरू हुआ था जो आजतक करीब 14 वर्ष बीत जाने के बाद भी पूरा नहीं हो पाया है।
यह निर्माणाधीन 9 किलोमीटर लम्बी सड़क इतने वर्षों से अभी तक 5 किलोमीटर भी ठीक से वाहन योग्य नहीं बन पाई है। इस सड़क के टेंडर और कार्य की सबलेटिंग के कारण इतने वर्षों से इस का निर्माण कार्य लटकता रहा। कार्य को सबलेटिंग के फेर में कुछ लोगों ने अपनी तिजोरियां तो जरूर भरी लेकिन लोगों का कार्य अभी तक अधर में लटक गया है। यहाँ के सैंकड़ों ग्रामीण वर्षों से इन्तजार कर रहे है कि कब उनके गांव की दहलीज पर भी गाड़ी पहुंचे। सड़क सुविधा के अभाव में यहाँ के लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
स्थानीय लोगों पूर्ण चन्द, मोती राम, शेर सिंह, टीकम राम, हेतराम , गुमत राम , नीलचंद, धर्मचंद और जीतराम आदि का कहना है कि लोक निर्माण विभाग ने स्थानीय लोगों द्वारा भूमि ना देने का कारण बता कर काम रोक दिया गया है जबकि लिखित में कोई भी ऐसा भूमि मालिक नहीं है जिसने सड़क पर स्टे किया हो। लोगों का कहना है कि करोड़ों रूपये का बजट होने के वावजूद भी विभाग इसे खर्च करने में आनाकानी कर रहा है और इस सड़क का निर्माण कार्य वर्षों से लटका पड़ा है जिससे भ्रष्टाचार बू आ रही है। लोगों का कहना है कि बरनागी से मशियार प्रस्तावित निर्माणाधीन सड़क का करीब 3 किलोमीटर हिस्सा बठाहड़ तक 1979 में बस योग्य बन चुका था फिर भी बठाहड़ से आगे इस सड़क को अपनी मंजिल तक पहुंचने में वर्षों लग रहे हैं। यदि शीघ्र ही सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो लोग धरना प्रदर्शन करने से भी गुरेज नहीं करेंगे।
बंजार ब्लॉक तुंग बार्ड की समिति सदस्य कमला देवी का कहना है कि जिस स्थान पर पर हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग द्वारा आदेशानुसार अधिशासी अभियंता बंजार मंडल किलोमीटर 6/645 पर निर्माण कार्य को बंद करने का बोर्ड लगाया गया है उस स्थान से आगे 300 मीटर तक सड़क निकल चुकी है। तथा वहां से आगे जिन भी भूमि मालिकों की जमीन लग रही है उन्होंने अपनी जमीन को रजिस्ट्री करके विभाग को सौंप दी गई है। इनका कहना है कि अब इस सड़क निर्माण कार्य में यहां के किसी भी व्यक्ति को कोई आपत्ति नहीं है तो विभाग यहां से आगे सड़क निर्माण कार्य क्यों नहीं कर रहा है।
ग्राम पंचायत मशियार की प्रधान शान्ता देवी का कहना है कि 5 मार्च 2021 को ग्राम पंचायत मशियार की जनता ने ग्राम सभा में विभाग को प्रस्ताव जारी किया है और जाहिर किया है कि जब स्थानीय लोगों ने सड़क पर कोई कानूनी प्रतिबंध नहीं लगाया है। और वहां से आगे निकलने बाली 3 किलोमीटर सड़क पर भूमि मालिकों ने अपनी जमीन को रजिस्ट्री करके भी विभाग को सौंप दिया है इसलिय इस सड़क का निर्माण कार्य शीघ्र ही शुरू कर देना चाहिए ताकि लोगों को सड़क सुविधा का लाभ मिल सके।
लोक निर्माण विभाग बंजार मण्डल के सहायक अभियंता रोशनलाल ठाकुर का कहना है कि बरनागी से मशियार प्रस्तावित 9 किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य आरडी 6/645 के पास रोक दिया गया है क्योंकि इस स्थान पर एक व्यक्ति अपनी जमीन देने को राजी नहीं हो रहा है जो यहाँ से आगे सड़क निर्माण का विरोध कर रहा है यदि लोगों की आपस में सहमति बन जाती है तो तुरंत ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। इनका कहना है कि इस सड़क निर्माण के लिए केन्द्र सरकार से धनराशि मंजूर है यदि समय रहते कार्य शुरू नहीं हो सका तो बजट का पैसा वापिस जा सकता है।
स्थान:- गुशैनी।
*EDITOR-in-CHIEF*
– HIMACHAL REPORTER NEWS,
– NEWSTIME REPORTER TV,
– INDIA REPORTER TODAY- NEWS WEB PORTAL,
*CHAIRMAN*
MISSION AGAINST CORRUPTION, N.G.O.
*PALAMPUR*
Mob ;: 9418130904, 8988539600