इलेक्ट्रोमैग्नेटिक वेव्ज़ का निरीक्षण किया BSNL के सहायक महानिदेशक, रोबिन कुमार लखनपाल ने

0
Munish Koundal, Chief Editor
MUNISH KOUNDAL
CHIEF EDITOR

दूरसंचार विभाग हिमाचल प्रदेश के सहायक महानिदेशक, रोबिन कुमार लखनपाल, ने अपनी टीम के साथ सिरमौर ज़िला के काला अम्ब में आज मोबाइल टावर से निकलने वाली इलेक्ट्रोमैग्नेटिक वेव्ज़ का निरीक्षण किया । उन्होंने बताया की दूरसंचार विभाग प्रतिवर्ष 10 प्रतिशत टावरों का निरीक्षण करता है । दूरसंचार विभाग के दिशा-निर्देशों की गैर अनुपालना पर सेवा प्रदाताओं पर जुर्माना भी लगाया जाता है जोकि 20 लाख प्रति टावर है । उन्होंने यह भी बताया कि दूरसंचार विभाग के दिशा-निर्देशों के अनुसार स्व-प्रमाणपत्र जमा करने के बाद ही टावरों का विकिरण शुरू होता है । इसके अलावा अनुरोध आधारित मापन भी दूरसंचार विभाग द्वारा किया जाता है । यदि कोई भी रेडीएशन की मापना करवाना चाहता है तो इसके लिए दूरसंचार विभाग के तरंग संचार पोर्टल पर जाएँ । इसकी फ़ीस 4000 रुपए है । अधिक जानकारी के लिए www.tarangsanchar.gov.in पर जाएँ ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.