सावधान ! सेक्स काण्ड में फंसे 63 वर्षीय रोगन ने 70,000 रुपए देकर जान छुड़ाई
आप भी हो जाएं ऑनलाइन सेक्स रैकेट से सावधान
कृपया सावधान रहें : सुरक्षित रहें!
हिमाचल प्रदेश के पालमपुर के साथ लगते सुलाह विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले क्षेत्र मारंडा के पास बिल्कुल समीपवर्ती गांव के एक बाल-बच्चेदार, पौत्र-पौत्रियों वाले 63 वर्षीय व्यक्ति के ऑनलाइन सेक्स रैकेट में फंसने और बाद में बदले में ₹70000 ऑनलाइन भरकर जान छुड़ाने का मामला आजकल जोर शोर से चर्चा का विषय बना हुआ है।
गौरतलब है कि यह व्यक्ति रोशन पिछले काफी समय से टैलीग्राम, मैसेंजर आदि एप्स पर विभिन्न लड़कियों के साथ हाय-हेलो के मैसेज देखता था तथा उनसे बातचीत करके खूब मौज-मस्ती करता था और अपनी दुकान में डार्क रुम में बैठकर खूब आनंद उठाता था, मस्ती करता था लेकिन वह इस बात से अनजान था कि सजे विरुद्ध बहुत बड़ा षडयंत्र रचा जा रहा है, जाल बिछाया जा रहा है शिकार को फंसाने के लिए।
परिणाम स्वरूप गत दिवस एक सेक्स रैकेट में वह इतनी बुरी तरह से फंस गया कि ₹70000 देकर जान छुड़ानी पड़ी।
एक आकर्षक लड़की दो-तीन दिन तक उसे मैसेज करके मीठी-मीठी बातों से बेवकूफ बनाती रही। रोशन ने सोचा भी नहीं था कि आज रात उसका पोपट बनने वाला है।
रात को उसने रोगन का अच्छी तरह से, हर एंगल से नग्न वीडियो बना डाला और उसे रिकॉर्ड कर लिया।
बाद में वह लड़की रोगन को फोन और मैसेज करके डराने लगी, धमकाने लगी और ब्लैकमेल करने लगी।
उस लड़की ने अपने शिकार को चेतावनी दी कि अगर निर्धारित समय में उसने उसे ₹100000 ऑनलाइन ट्रांसफर नहीं किए तो वह उसका यह सेक्स वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगी तथा उसकी इज़्ज़त की धज्जियां उड़ा देगी। वह कहीं मुंह दिखाने के काबिल नहीं रह जाएगा।
बड़ी मुश्किल से 70000 रुपये में सौदा सेटल हुआ और यह बाल-बच्चेदार व्यक्ति बड़ी मुश्किल से छूट पाया।
यहां यह समाचार प्रकाशित करने का मुख्य आशय सब मासूम लोगों को सावधान करना है ताकि आवेश में आकर चंद पलों की मौज-मस्ती के बदले उनका मान-सम्मान और दौलत बर्बाद न हो।
इस तरह के सेक्स रैकेट सोशल मीडिया पर आजकल सरेआम देखे जा रहे हैं।
बहुत से मासूम लोग इस रैकेट का शिकार भी बन रहे हैं और यह मासूम बूढ़े-जवान हर कैटेगरी के लोग किसी कारणवश अज्ञानता का शिकार हो कर बेवजह लुट रहे हैं, परेशान हो रहे हैं।
इसलिए हम आपसे निवेदन करते हैं कि सोशल मीडिया की एप्स के ज़रिए आप जो उल्टे-सीधे मैसेज रिसीव करते हैं उन पर बिल्कुल ध्यान ना दें वरना अगर आप भी उनका शिकार हो गए तो आपको भी रोगन की तरह धन-दौलत, मान-सम्मान, हर चीज से हाथ धोना पड़ सकता है ।
इसलिए सावधान हो जाएं, और सुरक्षित रहें। सेक्स रैकेट खूब फल-फूल रहा है और इस कांड में लिप्त लोगों के हाथ भी बहुत लंबे होते हैं। अगर फंस गए तो उनसे बचना मुश्किल ही नहीं असम्भव हो जाता है।