परमार नगर के प्राकृतिक आपदा पीड़ितों की मदद की साई सेवा समिति ने, कंबल, खाद्य पदार्थ और वित्तीय सहायता देकर

ओम जय साईं राम भगवान बाबा जी के चरणों में कोटि कोटि प्रणाम🙏 ओर आप सभी को जय साईं राम।

Editor-in-Chief, HR MEDIA GROUP, 9418130904, 8988539600
श्री योगिंदर वर्मा राज्य अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश साई सेवा सगठन के दिशा निर्देश अनुसार आज दिनांक 16 सितम्बर को पालमपुर जोन की समितियों ने श्री रोशन रैना जोनल कोऑर्डिनेटर पालमपुर जोन की अगुवाई में परमार नगर में प्राकृतिक आपदा से प्रभावित 8 परिवारों को कंबल, खाद्य पदार्थ और वित्तीय सहायता देकर उनके साथ कुछ पल साझा किए और आगे भी उनकी सहायता करने का निर्णय लिया।
साई सगठन ने सभी सहयोग करने वाले सज्जनों का ओर समितियों का धन्यवाद ओर हार्दिक आभार प्रकट किया। उम्मीद करते हैं की भगवान बाबा के आशीर्वाद से आगे भी इसी प्रकार सेवा करते रहेंगे।
जय साईं राम।
रोशन रैना
जोनल कोऑर्डिनेटर।


