अजय जी को बधाई!…रोटेरियन इंजीनियर अजय शर्मा DET की मेहनत, ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा को देखते हुए डीसी रामगढ़ ने उन्हें सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, बनाया जिला विकास बोर्ड का माननीय सदस्य

0
DENTAL RADIANCE HOSPITAL
DENTAL RADIANCE HOSPITAL, PALAMPUR
INFINITY
INFINITY
RAJESH SURYAVANSHI
Editor-in-Chief, HR MEDIA GROUP, 9418130904, 8988539600

रोटेरियन इंजीनियर अजय शर्मा डीईटी की ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और उनके सराहनीय कार्यों को देखते हुए डिप्टी कमिश्नर रामबाण, जम्मू-कश्मीर ने उन्हें जिला विकास कमेटी DDC का माननीय सदस्य मनोनीत किया है ।

अब जिला में जो भी विकास कार्य होंगे उनमें रोटेरियन अजय शर्मा की राय लेना अनिवार्य है।

जानकारी के अनुसार डिप्टी कमिश्नर रामबाण इंजीनियर अजय शर्मा के सौम्य व्यवहार तथा उनके द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों से इतने अधिक प्रभावित हुए हैं कि उन्होंने इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंप कर उन्हें सम्मानित किया है।

उल्लेखनीय है कि रोटेरियन इंजीनियर अजय शर्मा को ऑफिसर इन डिमांड के नाम से भी जाना जाता है ।

वह अपने कर्तव्य को निहायत ही ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से निभाते हैं । वह जहां भी जाते हैं बीएसएनएल और पालमपुर का नाम रोशन हो जाता है।

इसके अलावा समाज सेवा में भी वह अग्रणी भूमिका निभाते हैं ।

उल्लेखनीय है कि रोटेरियन इंजीनियर अजय शर्मा पालमपुर में पालमपुर रोटरी क्लब के प्रेसिडेंट रह चुके हैं तथा दी पालमपुर रोटरी फाउंडेशन के चेयरमैन तथा अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त समाजसेवी डॉ शिवकुमार जी के दाहिने हाथ रहे हैं।

डॉ शिव अजय शर्मा को विश्वास में लेने के उपरांत ही महत्वपूर्ण कार्यों को अंजाम दिया करते थे ।

डॉक्टर शिव के स्वर्ग सिधारने से समाज सेवा के क्षेत्र को जो आघात पहुंचा है इंजीनियर अजय शर्मा उसकी भरपाई करने का भरसक प्रयास करना चाहते हैं।

यहां हम आपको बताते चलें कि रोटेरियन इंजीनियर अजय शर्मा बहुत जल्द अपना टेन्योर जम्मू कश्मीर में पूरा करने के उपरांत पालमपुर में फिर से छा जाने वाले हैं जहां सभी उनका बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।

लोगों ने आशा व्यक्त की है कि जो कार्य डॉ शिवकुमार अधूरे छोड़ गए थे उन्हें पूरा करने हेतु रोटेरियन इंजीनियर अजय शर्मा तन-मन-धन से प्रयास करेंगे तथा डॉ शिव की ख्याति को और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने का प्रयास करेंगे।

बधाई हो अजय भाई!

Leave A Reply

Your email address will not be published.