निःस्वार्थ सेवा का दूसरा नाम है रोटरी: जिला गर्वनर डा.दुष्यंत चौधरी

0

ALPHA ACADEMY
NETAJI SUBHASH COLLEGE OF NURSING

पालमपुर

RAJESH SURYAVANSHI
Editor-in-Chief, Mob : 9418130904
HR MEDIA GROUP

विश्व भर में नि:स्वार्थ समाज सेवा में जुटे रोटेरियनस अपने विभिन्न सेवा प्रकल्पों के माध्यम से असंख्य लोगों के जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन ला पाने में सफल साबित हुए है।

यह बात हिमाचल प्रदेश,पंजाब व जेएंडके में कार्यरत 120 रोटरी क्लबों पर आधारित रोटरी जिला 3070 के वर्ष 2022-23 के लिए निर्वाचित जिला गर्वनर डा.दुष्यंत चौधरी ने रोटरी क्लबो की डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टरी को रिलीज करते हुए रोटेरियनस को सम्बोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि रोटरी इंटरनैशनल संस्था एक विचारशील व प्रतिबद्व लोगों का समूह है,जो कि विश्व को नई दिशा देने का सामथ्र्य रखता है।

डा.दुष्यंत चौधरी ने कहा कि मानव जाति की सेवा सर्वोत्तम कार्य है। उन्होंने कहा कि रोटरी समुदाय को इस कार्य को करने के लिए एक समान विचारधारा वाले पुरूषों व महिलाओं की जरूरत है। इसके लिए रोटरी मूवमेंट को ग्रामीण क्षेत्रों तक में लेकर जाने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि नि:स्वार्थ समाज सेवा की भावना रखने वाले लोगों को रोटरी के साथ जोडऩे के लिए सभी सदस्य कार्य करें। इन लोगों के बिना रोटरी अपने लक्ष्यों को हासिल नही कर सकती।

उन्होंने कहा कि स्वहित को त्याग कर आम जन की सेवा के लिए आगे बढ़कर कार्य करने से ही रोटरी मूवमेंट मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि हमारा आचरण ऐसा हो,जिसको देखकर अन्य लोग प्रेरित हो।
उन्होंने इस वर्ष के रोटरी थीम ‘इमेजिन रोटरीÓ के बारे में बोलते हुए कहा कि रोटरी अंर्तराष्ट्रीय संस्था ने वर्ष 2022-23 के लिए महान थीम प्रस्तूत की है। हमें रोटरी की कल्पना को विश्व की वास्तविकता में बदलना है तथा इसे अपने कार्यो से दर्शाना भी है। उन्होंने कहा कि कल्पना की शक्ति व अपनी कल्पना को क्रियान्वित करने से कोई भी संगठन असीमित ऊंचाईयों को प्राप्त कर सकता है। उन्होंने कहा कि रोटरी एक ऐसे विश्व की कल्पना करती है,जिसमें हम अपना बेहतरीन योगदान दे सकें। रोटरी जिला 3070 के सभी रोटेरियनस को आ्हवान करते हुए डा.दुष्यंत चौधरी ने कहा कि हम लोगों के जीवन में व्याप्त विभिन्न समस्याओं के समाधान बनकर आगे आए,जिससे लोगों के जीवन में खुशियां भर सकें। उन्होंने कहा कि रोटरी मूवमेंट का हिस्सा बनने के लिए सभी को कोमल ह्रदय,मानवता की सेवा की भावना से ओत-प्रोत होना व पीडि़त दीनदुखियों की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहने के गुण होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अनेकों बार यह देखा गया है कि एक हल्की सी मुस्कान,दयालुता से भरे चंद शब्द,ईमानदार तारीफ किसी के जीवन की धारा को मोडऩे में कामयाब हो सकती है। डा.दुष्यंत चौधरी ने कहा कि कई बार सही समय व सही दिशा में उठाया गया एक छोटा सा कदम भी बड़ा परिवर्तन ला सकता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक रोटेरियन अपने साथ कम से कम एक नए सदस्य को जोड़े तथा रोटरी सदस्यता अभियान को गति दे। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति के योगदान से पुरे क्लब की कार्यक्षमता में अहम बदलाव आ सकता है। उन्होंने आशा जताते हुए कहा कि रोटरी जिला 3070 के समस्त वरिष्ठ रोटरी सदस्यों के मार्गदर्शन व ऊर्जावान युवाओं के सहयोग से इस वर्ष रोटरी क्लब समाज सेवा के क्षेत्र में अपनी अलग छाप छोड़ पाने में कामयाब होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.