पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए रोटरी इंटरनेशनल का सातवां फोकस,

0

ALPHA ACADEMY
NETAJI SUBHASH COLLEGE OF NURSING

RAJESH SURYAVANSHI
Editor-in-Chief, Mob : 9418130904
HR MEDIA GROUP

#इमेजिन रोटरी
#पीपलऑफ एक्शन
पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए रोटरी इंटरनेशनल का सातवां फोकस, रोटरी क्लब ऑफ धौलाधार पालमपुर ने आज आईटीआई न्यूगल के पास वन पार्क में 50 से अधिक सजावटी पौधे लगाकर वृक्षारोपण शुरू किया।

कृषि जिला मण्डी के उप निदेशक एवं रोटरी क्लब धौलाधार पालमपुर के सदस्य डा. नवनीत सूद ने पौधारोपण समारोह का उद्घाटन किया।

इस प्लांटेशन में आरटीएन चार्टर प्रेसिडेंट वाईआर बख्शी, आरटीएन डॉ विपन कटोच आरटीएन शिव भारद्वाज आरटीएन गिरीश शर्मा आरटीएन सुभाष जगोटा आरटीएन राकेश चहोटा आरटीएन सीराज कटोच सचिव आरटीएन अजय शर्मा वित्त सचिव और अध्यक्ष आरटीएन अश्विनी नयताल ने वॉकिंग ट्रेल्स के दोनों तरफ सजावटी पौधे लगाए।

इस अवसर पर प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय खुंडिया श्री अनिल जरयाल भी उपस्थित थे।

वन पार्क की देखरेख नहीं होने पर सभी सदस्य आक्रोशित हैं। सभी सदस्यों ने इस पार्क को सुंदर बनाने का निर्णय लिया, वे समय-समय पर इसका रखरखाव करेंगे।

इस समारोह की खूबी यह रही कि सभी सदस्य गड्ढ़े खोदकर खुद सफाई कर रहे थे। अध्यक्ष अश्विनी ने प्रतिभागियों को धन्यवाद प्रस्ताव दिया और चाय-नाश्ता परोसा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.