रोटरी क्लब पालमपुर द्वारा वृक्षारोपण समारोह हर्षोल्लास के साथ आयोजित, पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने में पौधे संजीवनी का कार्य करते हैं : विकास वासुदेवा, मुख्यतिथि संगीता शर्मा के कहा कि प्रकृति के संतुलन को बनाए रखने और मानव जीवन को सुखी, सम्रद्ध व संतुलित बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण का अपना विशेष महत्व है
रोटरी क्लब पालमपुर ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (को-एजुकेशन) पालमपुर में वृक्षारोपण समारोह का आयोजन किया जिसमें प्रधानाचार्य संगीता शर्मा ने मुख्यातिथि के रूप में भाग लिया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रांगण में रोटरी क्लब के सदस्यो ने 60 सजावटी पौधे लगाए गए।
इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए मुख्यतिथि संगीता शर्मा के कहा कि प्रकृति के संतुलन को बनाए रखने और मानव जीवन को सुखी, सम्रद्ध व संतुलित बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण का अपना विशेष महत्व है। उन्होंने कहा कि वन महोत्सव हमारे राष्ट्र की अनिवार्य आवश्यकता है और हर नागरिक को अपने लिए और अपने राष्ट्र के लिए वृक्षारोपण करना बहुत जरूरी है।
इस अवसर पर अपने संबोधन में रोटरी क्लब के प्रधान विकास वासुदेवा ने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने में पौधे संजीवनी का कार्य करते हैं। इसलिए पर्यावरण को बचाने के लिए हमें ज्यादा से ज्यादा पौधे रोपने चाहिए।
उन्होंने कहा कि पर्यावरण संतुलन के बिगडऩे से विश्व में अनेक समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। इसके चलते जहां पेयजल संकट खड़ा हो रहा है वहीं गलोबल वॉर्मिंग व वातावरण में प्रदूषण भी फैल रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम पांच पौधे हर साल रोपित करने चाहिए ताकि ग्रीन कवर को बढ़ाकर हम पर्यावरण को पहुंच रहे नुक्सान की भरपाई कर सकें।
उन्होंने कहा कि बच्चों को इस अभियान में मुख्य संवाहक की भूमिका अदा करनी होगी तथा लोगों में जनजागरूकता फैला कर अधिक से अधिक पौधे रोपित करने के लिए प्रेरित करना चाहिए।
इस अवसर पर मुख्यतिथि संगीता शर्मा के साथ रोटरी क्लब के प्रधान विकास वासुदेवा, सचिव नितिका जम्वाल, पर्यावरण समिति अध्यक्ष सुभाष जगोता, पूर्व प्रधान मनोज कुँवर, ऋषि संग्राय, एस पी अवस्थी ने प्रांगण में 60 सजावटी पौधों का रोपण किया।