भरत सूद बोले, गुरुओं का आदर करें विद्यार्थी, रोटरी क्लब पालमपुर द्वारा 28 सेवारत व सेवानिवृत शिक्षको सम्मानित

0

      • RAJESH SURYAVANSHI,

    Editor-in-Chief, Himachal Reporter Media Group

पालमपुर, 5 सितंवर
शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर रोटरी क्लब पालमपुर द्वारा 28 सेवारत व सेवानिवृत शिक्षको को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्यतिथि पूर्व सहायक निदेशक शिक्षा विभाग एवं शिक्षाविद भरत सूद , विशेष अतिथि रोटरी जिला 3070 के पूर्व गवर्नर सुनील नागपाल ने रोटरी अध्यक्ष विकास वासुदेवा, सचिव नितिका जम्वाल व अन्य रोटरी सदस्यो की उपस्थिति में रोटरी भवन पालमपुर में सभी 28 शिक्षको को स्मृति चिन्ह व प्रमाणपत्र से सम्मानित किया।

मुख्य अतिथि भरत सूद ने कहा कि आज शिक्षक बच्चों का भविष्य संवारने में कोई कसर नहीं रखते पर आज बच्चों का भी मुख्य कर्तव्य है कि अपने शिक्षकों का पूरा आदर करें। सुनील नागपाल ने कहा कि शिक्षक हमारी हर पीढ़ी के प्रेरणास्त्रोत हैं ।


सम्मानित होने वाले शिक्षकों में प्रोमिला पाल,अनिल नाग,लतिका बाघला,सुरेश लता अवस्थी,ब्रिंदुला करोल,पम्मी शर्मा,प्रियंका चित्रा,शकुन संगराय,रीना कनोजिया,वृंदा शर्मा,डॉ अर्चना नागपाल,स्नेह जग्गी,राजीव जम्वाल,प्रियंका सूद,संगीता शर्मा,नीलम कटोच,प्रोमिला नारंग,कमलेश शर्मा,इंद्राणी शर्मा,सुमन शर्मा,अनिता सूद,सुकन्या शर्मा,अनुपम व्यास,विवेका कटोच,अंजू बाला व्यास,निर्मल सूद,कमलेश सूद,सारिका सिंह शामिल रहे।
इस मौके पर अध्यक्ष रोटरी क्लब विकास वासुदेवा , सचिव नितिका जम्वाल रोटेरियन मनोज कंवर, डाक्टर जतिंदर पाल, संजीव बाघला, वी सी अवस्थी , डाक्टर वीरेंदर पाल, प्रदीप करोल, डाक्टर सतीश चंद्र, डाक्टर अनिल सूद, सुरिंदर मोहन, डाक्टर आदर्श कुमार, ऋषि संग्राय, कपिल सूद, सीमा चौधरी, अर्चना नागपाल, सुभाष जगोता, रजित चित्रा, अजय सूद, डाक्टर अरुण व्यास , एस पी अवस्थी, तुषार शर्मा, साहिल चित्रा , आर के शर्मा, रोहित जग्गी उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम में अनिल नाग ओर सीमा चौधरी को पिन अप करके नए सदस्य के रूप में जोड़ा गया। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.